Bihar School Diwali Chhath Holidays 2024 : दिवाली व छठ पूजा पर इतने दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
Bihar School Diwali Chhath Holidays 2024 : बिहार में अब 6 नवंबर को भी सभी सरकारी स्कूल में छठ पर्व को लेकर छुट्टी रहेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को नया आदेश जारी कर दिया है।

Bihar School Diwali Chhath Holidays 2024 : बिहार के सभी स्कूलों में दीपावली पर सिर्फ एक दिन और छठ पूजा पर चार दिनों की छुट्टी रहेगी. इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
अब 6 से 9 नवंबर तक बिहार के सरकारी स्कूलों में रहेगी छुट्टी
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए नोटिस के अनुसार, दीपावली पर 31 अक्टूबर और छठ पूजा पर 6 से 9 नवंबर तक छुट्टी रहेंगी।
बता दें छठ पर्व को लेकर खरना के दिन से यानी 6 नवंबर से शुरू होकर परना के अगले दिन, 9 नवंबर 2024 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की शिक्षा विभाग ने पूर्व में छठ पर्व पर 7 नवंबर से लेकर 9 नवंबर 2024 तक छुट्टी घोषित थी।
बिहार शिक्षा विभाग ने जारी लेटर
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है की "राज्य के राजकीय, राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024 के लिए निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए खरना के लिए 6 नवंबर को अवकाश घोषित किया जाता है।"
शिक्षक संघ ने किया था विरोध
आपको बताते चलें की शिक्षक संघों की लगातार मांग हो रही थी कि स्कूलों में दिवाली और छठ पर दी गयी छुट्टी की अवधि बढ़ायी जाये।
इसको लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार की शाम को मीडिया से बताया था कि छुट्टी बढ़ाने पर विभाग उचित फैसला लेगा।
इसके बाद बुधवार की देर शाम को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने छठ पर्व पर छुट्टी एक दिन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया।