Hindi News Bihar Bihar Teachers Transfer Posting Apply Date : बिहार टीचर ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए इस तारीख से करें आवेदन, जाने तरीका

Bihar Teachers Transfer Posting Apply Date : बिहार टीचर ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए इस तारीख से करें आवेदन, जाने तरीका

3 November 2024, 10:23 AM | By SK Jain

Bihar Teachers Transfer Posting Apply Date : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को बताया की 7 नवंबर से शिक्षकों से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए 15 दिनों का समय मिलेगा। 

Bihar Teachers Transfer Posting Apply Date : बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से लिया जाएगा।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की यह जानकारी बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को दी।

दो सप्ताह तक मिलेगा आवेदन के लिए समय

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया की शिक्षकों से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु दो सप्ताह तक का समय दिया जाएगा।

यही नहीं उन्हें इसी साल यानी दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक नया स्कूल भी अलॉट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए साल 2025 में शिक्षकों नये स्कूल में योगदान देना होगा।

वेबसाइट का ट्रायल हुआ सफल

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि वेबसाइट का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हो गया और अब हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। 

वहीं शनिवार को शिक्षा विभाग के विभागीय पदाधिकारियों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों का ट्रेनिंग भी दे दिया गया हैं। पिछले एक सप्ताह से वेबसाइट का ट्रायल किया जा रहा था। 


Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया की छठ महापर्व से पहले शिक्षकों से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों को 15 दिनों तक का समय मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि सोमवार को इसको लेकर नई गाइडलाइन तैयार कर जारी कर दिया जाएगा।

जाने क्या है टीचर ट्रांसफर पोस्टिंग की नीति

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शिक्षकों का तबादला नई नीति के अनुसार ही किया जाएगा। महिला शिक्षक पंचायतों का जबकि पुरुष शिक्षक अनुमंडलों का 10-10 विकल्प देना होगा.

उन्होंने बताया की कोई आवेदक लास्ट डेट तक अपने विकल्पों में परिवर्तन कर सकता है। लास्ट दिन वे जो ऑप्शन देंगे, वही मान्य रहेगा।

इसके बाद हम 10 दिनों में आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे और शिक्षकों को उनका स्कूल अलॉट कर दिया जाएगा।