Hindi News Bihar BPSC 70th Exam Paper Leak : बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का पेपर हुआ लीक?

BPSC 70th Exam Paper Leak : बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का पेपर हुआ लीक?

13 December 2024, 03:44 PM | By SK Jain

BPSC 70th Exam Paper Leak : मिली जानकारी के मुताबिक, आज 13 दिसंबर को दोपहर में जब परीक्षा चल रही थी तभी बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

BPSC 70th Exam Paper Leak : बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। हालांकि, यह असली क्वेश्चन पेपर है या नहीं, यह जांच का विषय है। 

नियर न्यूज़ टीम पेपर लीक की पुष्टि नहीं करता है। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद पटना में कुछ अभ्यर्थियों ने एग्जाम सेंटर के बाहर हंगामा कर शुरू दिया। 

छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए और बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

मौके पर पहुंचे पटना के डीएम चंद्रशेखर समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी

इसके बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को राज्यभर में किया गया। 


Join WhatsApp Group

आपको बताते चलें लगभग 4.83 लाख लोगों ने बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्वेश्चन पेपर

मिली जानकारी के मुताबिक, आज 13 दिसंबर को दोपहर में जब परीक्षा चल रही थी तभी बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे की सूचना है। हालांकि, बीपीएससी की ओर से बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर वायरल की खबर को अफवाह करार दिया गया है। 

साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की भ्रामक सूचना के झांसे में न आने की सलाह दी गई है।

बिहार की लेटेस्ट खबर सबसे पहले पाने के लिए अभी इस ग्रुप में जॉइन हो जाएं - Join Whatsapp Group