Hindi News
Business
Credit Card Rules Change From 1 November : 1 नवंबर से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड का नियम, जानें क्या बदला
Credit Card Rules Change From 1 November : 1 नवंबर से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड का नियम, जानें क्या बदला
26 October 2024, 08:56 AM | By SK Jain
Credit Card Rules Change From 1 November : SBI और ICICI Bank ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आइए जानते है नया नियम कब से लागू होगा
Credit Card Rules Change From 1 November : SBI और ICICI Bank ने दिवाली के बाद अगले महीने यानी 1 नवंबर से अपने Credit Card Rules में अहम बदलावों का ऐलान किया है।
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की इन दोनों बैंकों का Credit Card New Rules दिवाली के ठीक बाद लागू होगा, जिसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ने वाला है।
क्रेडिट कार्ड का नया नियम लागू होने से पहले ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड यूज करते समय शर्तों पर विशेष ध्यान रहना होगा ताकि एक्स्ट्रा शुल्क और अन्य वित्तीय बोझ से बचा जा सके।
SBI के क्रेडिट कार्ड नियमों में हो रहे है ये बदलाव
- SBI के ग्राहकों सभी अन-सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड्स पर अब फाइनेंस चार्ज प्रति माह 3.75% लगेगा। यह बदलाव गैलेंट्री और डिफेंस कार्डों पर लागू नहीं होगा।
- SBI RuPay Card से यूटिलिटी पेमेंट्स ₹50,000 प्रति माह से ज्यादा होने पर 1% का एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में क्या हुआ बदलाव?
- अब आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से सरकारी लेन-देन पर कोई रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलेगा।
- फ्यूल खर्च 1 लाख रुपये प्रति माह से अधिक होने पर सरचार्ज छूट नहीं मिलेगी।
- आईसीआईसीआई बैंक के ड्रीमफोल्क्स कार्ड पर अब स्पा एक्सेस बंद कर दिया गया है।
- अनुअल फी रिवर्सल के लिए क्रेडिट कार्ड से किए गए रेंट पेमेंट, सरकारी और शिक्षा से संबंधित पेमेंट्स अब शामिल नहीं होंगे।
- 50,000 रुपए से अधिक यूटिलिटी पेमेंट होने पर 1% का एक्स्ट्रा शुल्क लिया जाएगा।
- फ्यूल ट्रांजैक्शन ₹10,000 से अधिक होने पर भी 1% का शुल्क देना होगा।