Hindi News Business Dominos Pizza Franchise Business Idea: मात्र इतने खर्चे में मिल जाएगा डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी, जानें निवेश और कमाई

Dominos Pizza Franchise Business Idea: मात्र इतने खर्चे में मिल जाएगा डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी, जानें निवेश और कमाई

21 October 2024, 09:40 AM | By SK Jain

Domino’s Pizza Franchise Business Idea : अगर आप फूड इंडस्ट्री के क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं, तो डोमिनोज पिज्जा का फ्रेंचाइजी आप आसानी ले सकते हैं, यह एक एवरग्रीन बिजनेस है, जिसकी डिमांड सालोंभर रहती है और यह हमेशा प्रॉफिट देता है.

Domino’s Pizza Franchise Business Idea : अगर आप कोई ऐसा बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं, जिसमें कब लागत हो और मोटी कमाई हो. तो आज हम आपको एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए आप सभी हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ें।

दरअसल, आज हम डोमिनोज कंपनी के पिज्जा का बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। इस बिजनेस को करने के लिए शुरुआत में आपको तगड़ा पूंजी निवेश करना होगा। उसके बाद आपकी कमाई भी खूब तगड़ी होगी. 

आज हम आपको डोमिनोज फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसकी फ्रेंचाइजी लेने में शुरुआत में कितनी पूंजी लगाना होगा. आपको कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ेगी और आपकी कितनी योग्यता होना चाहिए।

Domino’s Pizza Franchise Eligibility

  • डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको किसी भी यूनिवर्सिटी से कम से कम स्नातक पास / ग्रेजुएट होना चाहिए हैं।
  • डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी का मालिक बनने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 साल होना होना जरूरी है।

डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक जगह

  • डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आपके पास 1000 से 1500 स्क्वायर फीट की जगह होना चाहिए।
  • आपको डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी ऐसी जगह पर ओपन करना चाहिए जहां कम जगह हो और लोग आसानी से पहुंच जाए वहां बैठकर डोमिनोस पिज़्ज़ा का आनंद ले सकें।

डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी के लिए कितने कर्मचारी होने चाहिए

  • डोमिनोज फ्रेंचाइजी ले रहे हैं तो आपके पास कम से कम 3 से 5 कर्मचारी होना जरूरी है जो कस्टमर्स को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करा सके। 
  • आपके पास कर्मचारी की संख्या जितनी ज्यादा होंगी, तो उतने ही आप अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस दे पाएंगे।


Join WhatsApp Group

डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी लेने के लिए टू व्हीलर वाहन जरूरी

अगर आप आसपास के ग्राहकों से पिज्जा के लिए ऑनलाइन ऑर्डर लेते है, आपको होम डिलीवरी करना होगा. इसके लिए आपके पास कम से कम दो बाइक होना जरूरी है। ताकि पिज्जा का ऑर्डर मिलने पर होम डिलीवरी बाइक की मदद से ग्राहकों के घर पर सही समय पर पहुंचाया जा सकें.

How much amount will have to be invested to get Domino's Pizza franchise?

अगर आप डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको 15 से 20 लाख रुपए पूंजी इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसके साथ ही आने वाले समय में भी आपको अतिरिक्त पूंजी इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। अगर आप अच्छे बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो इतनी पूंजी अपने पास रखना होगा।

डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी से कितना मुनाफा होगा

अगर हम डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी से कमाई की बात करें तो इस बात का कोई तय नहीं है कि आपकी हर महीने डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी से कितनी कमाई हो सकती है। 

लेकिन अगर आपकी डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी अच्छी चलती है तो आप महीने का ₹300000 से 5 लाख रुपए आराम से बचा सकते हो।

सबसे खास बात ये भी है कि Domino’s Pizza Franchise Business के अंदर आपकी जितनी भी कमाई होगी वो सारी की सारी आपकी होगी। डोमिनोज कंपनी की तरफ से उसमें से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।