Hindi News Career Bihar Rojgar Mela 2024 : बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, 10वीं पास 13 सितंबर को यहां पहुंचे

Bihar Rojgar Mela 2024 : बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, 10वीं पास 13 सितंबर को यहां पहुंचे

10 September 2024, 03:16 PM | By SK Jain

बिहार के बेगूसराय जिले में 13 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा हैं, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी 10वीं पास युवाओं को मौका दे रही है। जानिए ये रोजगार मेला कहां लगेगा और वेतन समेत क्या हैं दूसरी डिटेल्स जानिए।

आगामी 13 सितंबर को बिहार के बेगूसराय के संयुक्त श्रम भवन में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10वीं पास एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं।

30 पदों पर होगी युवाओं की बहाली

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की निजी क्षेत्र के कंपनी द्वारा फील्ड एग्जीक्यूटिव और माईल एजेंट के 30 पदों पर युवाओं की बहाली की जाएगी. इसमें फील्ड एग्जीक्यूटिव के लिए 05 पद और माईल एजेंट के लिए 25 पद शामिल हैं।

45 साल तक उममीदवार ले सकते है भाग

संयुक्त श्रम भवन, बेगूसराय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रोजगार मेला में भाग लेने के उम्मीदवारों की 18 वर्ष से 45 साल के बीच होना चाहिए।

18,000 तक मिलेगा वेतन

आपको बताते चलें की इस रोजगार मेला के माध्यम से फील्ड एग्जीक्यूटिव और माईल एजेंट के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों हर महीने वेतन 10,000 रुपए से 18,000 रुपए तक दिया जाएगा।

ये डॉक्यूमेंट अपने साथ लाना अनिवार्य

बेगूसराय रोजगार मेला में भाग होने के लिए आप सभी उम्मीदवारों को अपने साथ अपना एक बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार और पैन कार्ड की कॉपी, बैंक का पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक शैक्षणिक डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य होगा।

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

बेगूसराय रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आप सभी उम्मीदवारों को एनसीएस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने निचे उपलब्ध करा दिया हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन : यहां से करें