LNMU Bihar CET BEd 2024 : मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा Bihar Bed Entrance Exam 2024 के लिए आवेदन
LNMU Bihar BEd Entrance Exam 2024 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए मार्च के दूसरे सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। नोडल विवि LNMU द्वारा जल्द ही Bihar Admission 2024 Schedule जारी कर दिया जाएगा।
LNMU Bihar BEd Entrance Exam 2024 : बिहार बीएड नामांकन (Bihar BEd Admission 2024) प्रक्रिया की तैयारी भी शुरू हो गई है। Lalit Narayan Mithila University (LNMU) द्वारा अगले सप्ताह Bihar BEd Admission Schedule जारी कर दिया जाएगा। मार्च के दूसरे सप्ताह में ही Bihar Bed Online Apply प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
Bihar Bed Admission 2024 - 37 हजार से अधिक से सीटों पर होगा नामांकन
आपको बताते चलें की पिछले साल राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के 342 कॉलेजों की 37350 हजार सीटों पर BEd Admission प्रक्रिया हुई थी। इसबार भी 340 से अधिक कॉलेजों में करीब 37 हजार या उससे अधिक सीटों पर बिहार बीएड नामांकन 2024 होने की उम्मीद है।
Bihar CET BED 2024 - LNMU को पांचवीं बार मिली बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी
2 Year B.Ed Common Entrance Test (CET – B.Ed), 2024 का आयोजन एकबार फिर से ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा करेगा। राजभवन ने LNMU को Bihar Bed Entrance Exam 2024 और Bihar Bed Admission प्रक्रिया आयोजित करने के लिए नोडल संस्था बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसके लिए Lalit Narayan Mithila university, Darbhanga Bihar (LNMU) के कुलपति संजय कुमार चौधरी द्वारा प्रो अशोक कुमार मेहता को राज्य नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है