Hindi News Career Top 10 Professional Courses in India : 12वीं के बाद करें ये टॉप 10 प्रोफेशनल कोर्स, लाखों में मिलेगी सैलरी

Top 10 Professional Courses in India : 12वीं के बाद करें ये टॉप 10 प्रोफेशनल कोर्स, लाखों में मिलेगी सैलरी

8 October 2024, 10:08 AM | By SK Jain

Top 10 Professional Courses in India : यदि आप भी प्रोफेशनल कोर्स करके अपना करिअर बेहतर बनाना चाहते है तो आपके लिए आज का यह लेख आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। इसलिए आप भी इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Top 10 Professional Courses in India : वर्तमान समय में प्रोफेशनल कोर्स का डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी एक स्टूडेंट्स है और प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

आज हम आपको इस लेख में भारत के ऐसे टॉप 10 प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप इनमें से कोई एक कोर्स को करके बेहतर फील्ड में अपना करिअर बना सकते है। 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की भारत में कई टॉप प्रोफेशनल कोर्सेस चल रहा हैं जो युवाओं को बहुत सारे फील्डों में सफल करियर बनाने में मददगार साबित हो रहा हैं।

चार्टर्ड अकॉउंटेड

अगर आप भी Charted Accountant का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12वीं या ग्रेजुशन पास होना जरूरी है।

इस कोर्स को कंपलीट करने में आपको 5 वर्ष का समय लगेगा। वहीं ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स की अवधि साढ़े चार वर्ष होती है। 

साइबर सिक्योरिटी

अगर आप भी साइबर सिक्योरिटी के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं / इंटर साइंस विषय से पास करने के बाद कंप्यूटर साइंस में बीटेक/एमटेक जैसे कोर्स कर सकते हैं. 

अगर आप चाहे तो 10 महीने से एक साल तक के साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. और भी कम समय के कोर्स करना चाहते हैं तो सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 

इसी तरह अगर आप साइबर लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखते हैं तो इस फील्ड के लिए भी कई यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं.

डिजिटल मार्केटिंग

अगर आप भी 12वीं या ग्रेजुएशन पास युवा है और Digital Marketing के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो इससे जुड़े सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. 

इस फील्ड में आपके पास एमबीए करने का ऑप्शन भी मौजूद है डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ऑनलाइन या ऑफलाइन, किसी भी मोड में कर सकते हैं. 

अगर आप बेहतर पैकेज वाले जॉब ऑफर के लिए तलाश कर रहे है तो कम से कम 6 महीने या 1 साल का कोर्स जरूर करें।

डाटा साइंस

अगर आप डाटा साइंस में ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 12वीं / इंटर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पास चाहिए।

इसके बाद इस फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा. डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, मैथ्स, स्टेटिस्टिक्स, अप्लाइड साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीजी कोर्स किया जा सकता है. वहीं आप अपने करियर में तरक्की करना चाहते है डाटा साइंस में पीचडी भी कर सकते हैं.

लॉ

अगर आप वकील बनना चाहते है तो आपको 12वीं कक्षा या किसी भी संकाय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। 12वीं के बाद स्टूडेंट्स पांच वर्षीय कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

वहीं ग्रेजुएट स्टूडेंट्स तीन वर्षीय कोर्स एलएलबी में एडमिशन ले सकते है। अगर आपके अंदर भी लोगों के अधिकारों एवं उन्हें न्याय दिलाने का सपना है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

मेडिसिन

12वीं पास स्टूडेंट्स मेडिसिन में यूजी कोर्स पूरा कर सकते हैं, इसकें बाद छात्रों को MBBS डॉक्टर का शानदार टाइटल मिल जाता है। 

एमबीबीएस बैचलर ऑफ़ मेडिसिन का संक्षिप्त रूप है1 इस कोर्स की अवधि 5 वर्ष की होती है। इसमें 6 माह की ट्रेनिंग भी शामिल है।

इंजीनियरिंग

बीटेक की डिग्री 4 साल का इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद मिलती है. बीटेक में एडमिशन के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है. 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की भारत में कई ऐसे इंजीनियरिंग कोर्स भी हैं, जिनमें 10वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

अगर आप किसी 10वीं पास करने के बाद ही इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

एमबीए

अगर आप भी 2 साल का MBA Course करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. 

ग्रेजुएशन में BBA की डिग्री लेकर एमबीए करते हैं तो आपको डबल फायदा मिलेगा. इस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना जरूरी है. 

एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद रैंक के आधार पर आईआईएम व मैनेजमेंट के अन्य कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।

एचआर मैनेजर

अगर आप एचआर मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो आपको 12वीं पास होना जरूरी है. यह 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स है।

इसमें ह्यूमन को एक रिसोर्स के रूप में प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने की मैनेजमेंट स्किल सिखाई जाती है.

इसमें एडमिशन लेने के लिए योग्यता कॉलेजों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. लेकिन आमतौर पर 12वीं में 50% मार्क्स होना चाहिए.

इंटीरियर डिजाइनिंग

अगर आप भी डिजाइनिंग में रुचि रखते है और आपको चीज़ें सजाना पसंद है तो आप Interior Designing में अपना करियर बना सकते हैं।

इंटीरियर डिजाइनिंग में कदम रखने के लिए आप 12वीं के बाद आसानी से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं. 

यह सर्टिफिकेट कोर्स करीब 6 महीने से 1 साल तक का होता है, वहीं डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है. इसके अलावा इंटीरियर डिजाइनिंग डिग्री कोर्स अवधि 3 से 4 साल तक होती है।