Hindi News Education Bihar Integrated BEd Answer Key 2024 : 29 सितंबर को हुई चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड परीक्षा का आंसर-की जारी, डाऊनलोड करें

Bihar Integrated BEd Answer Key 2024 : 29 सितंबर को हुई चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड परीक्षा का आंसर-की जारी, डाऊनलोड करें

30 September 2024, 06:06 AM | By SK Jain

Bihar Integrated BEd Answer Key 2024 : बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. नोडल विवि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा आंसर की 2024 जारी कर दी है. 

 

 

Bihar Integrated BEd Answer Key 2024 : चार वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए 29 सितंबर को हुई बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का रिजल्ट 4 अक्टूबर को आएगा। 

नोडल पदाधिकारी प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि रविवार को प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद ही Bihar Integrated BEd Answer Key 2024 वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हैं। 

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा आंसर की 2024 ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. 

13 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा

नोडल विवि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को 13 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी को पहली बार चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नोडल विवि बनाया गया है।

चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में 6642 परीक्षार्थी हुए शामिल

आपको बताते चलें की Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test 2024 के लिए परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 से 10:30 तक परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलना था, 

लेकिन कई केंद्रों पर 10.30 बजे के बाद परीक्षार्थी आये, जिस कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। Bihar CET-INT-BED- 2024 में 8163 छात्रों को शामिल होना था, 

जिनमें 1521 छात्र परीक्षा देने सेंटर पर नहीं उपस्थित हुए। बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में 6642 परीक्षार्थी शामिल हुए। 

4 अक्टूबर को जारी होगा चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

राज्य नोडल अधिकारी प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Result 2024 चार अक्टूबर तक जारी किया जायेगा।

उन्होंने बताया की चार वर्षीय बीएड में 400 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा है। इस बीएड में चार कॉलेज हैं और सभी बीआरएबीयू में ही हैं।

टीचिंग एप्टीट्यूट के सवालों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान

परीक्षार्थियों ने बताया कि चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 में 120 सवाल पूछे गये थे। टीचिंग एप्टीटयूड के सवाल कठिन थे। इसके अलावा जीएस के सवाल भी कुछ कठिन थे। 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की परीक्षा देने के लिए सासाराम, बक्सर, मधुबनी, मोतिहारी जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे थे। वहीं, साथ आये अभिभावक धूप होने से पेड़ की छांव ढूंढ़ते रहे थे।

महत्वपूर्ण लिंक्स

चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 की आंसर डाउनलोड : यहां से करें