Bihar Integrated BEd Exam 2024 : बिहार इंटीेग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा आज, एग्जाम सेंटर पर जानें से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें
Bihar Integrated BEd Exam 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से आज बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 ली जाएगी। यह परीक्षा एक पाली में होगी। प्रवेश परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
Bihar Integrated BEd Exam 2024 : चार वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test 2024 का आयोजन 29 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा.
राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय को पहली बार Bihar CET-INT-BED-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल यूनिवर्सिटी नामित किया गया है.
8100 अभ्यर्थी होंगे शामिल
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा आज 29 सितंबर काे आयोजित की जाएगी. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 8100 अभ्यर्थी शामिल होंगे. दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे.
वहीं नोडल विवि बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर द्वारा Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Result 2024 चार अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद चयनित स्टूडेंट्स आवंटित कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे.
10:30 बजे तक केंद्र के अंदर मिलेगा प्रवेश
परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर 09 बजे तक पहुंच जाना होगा. किसी भी परिस्थिति में 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान एडमिट कार्ड से चेहरा मिलान किया जाएगा. कई स्तर पर फ्रिशकिंग की जाएगी. सभी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी.
अभ्यर्थियों को ले जाना होगा एडमिट कार्ड की दो प्रति
बताते चलें की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को केवल नीले या काले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगे. अभ्यर्थी को निर्दिष्ट स्थान पर ही वीक्षक की सामने हस्ताक्षर करना होगा।
इसके साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र की दो प्रति डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र पर ले जाना हैं. वहीं कार्यालय प्रति परीक्षा हॉल में वीक्षक को जमा करना अनिवार्य होगा।
प्रवेश पत्र पर फोटो न हो तो साथ लेकर आएं छात्र
चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय शंकर राय ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए दिशानिर्देश दिया गया है कि यदि उनके एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं हो.
फोटो में गड़बड़ी हो तो वे अपने साथ रंगीन वाला पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं. एग्जाम सेंटर पर उनके फोटो का सत्यापन कर उसे Bihar Integrated BEd Entrance Admit Card 2024 पर लगाया जायेगा.
वहीं परीक्षार्थियों को चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र ले जाना होगा। परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
बीआरएबीयू के ही चार कॉलेजों में होती है इस कोर्स की पढ़ाई
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार यूनिवर्सिटी के ही चार कॉलेजों में ही चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की पढ़ाई होती है. इसके लिए 400 सीटें निर्धारित हैं.