Hindi News Education IGNOU Admission 2024 : बिहार में बीएड करने वालों की बल्ले बल्ले, इग्नू ने बढ़ाईं सीटें

IGNOU Admission 2024 : बिहार में बीएड करने वालों की बल्ले बल्ले, इग्नू ने बढ़ाईं सीटें

6 September 2024, 06:09 AM | By Tanisha Mishra

IGNOU Admission 2024 : हर साल बड़ी संख्या में IGNOU B.Ed Course में नामांकन के लिए आवेदन आता था. नामांकन हेतु छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए सीटों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है.

IGNOU Admission 2024 : अगर आप भी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में बीएड कोर्स हेतु नामांकन लेना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है दरअसल, IGNOU ने बीएड में नामांकन लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. IGNOU ने बिहार में इस साल से बीएड की सीटों में चार गुना से अधिक की वृद्धि की है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अधिक अवसर (IGNOU Admission 2024) मिलेंगे.

सीटों की संख्या में वृद्धि

हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि, IGNOU के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि इससे पहले बिहार में इग्नू के सेंटरों में बीएड कोर्स के लिए 110 सीटें ही मौजूद. लेकिन अब इस साल सीटों की संख्या बढ़ाकर 495 कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, IGNOU बीएड कोर्स हेतु पटना में पांच, भागलपुर में एक और दरभंगा में तीन केंद्रों में नामांकन होगा, जहां हर केंद्र में 55 अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाएगा. इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते है.

यह भी पढ़ें: जूनियर क्लर्क पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करें अप्लाई

सीटों में वृद्धि का कारण

डॉ. नायक ने बताया कि, हर साल बड़ी संख्या में IGNOU B.Ed Course में नामांकन के लिए आवेदन आता था. नामांकन हेतु छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए सीटों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. सभी केंद्रों में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानकों के अनुरूप सुविधाएं दी गई है.

अन्य घोषणाएं और उपलब्धियां 

डॉ. आसिफ इकबाल के कहें अनुसार जुलाई सत्र में IGNOU B.Ed Course के लिए 26,076 से अधिक शिक्षार्थियों ने नामांकन कराया और 31,163 शिक्षार्थियों ने पुनः पंजीकरण कराया है. इस साल नामांकन संख्या एक लाख पार कर गई है, जो पिछले वर्ष के तुलना काफी अधिक है. इसके अलावा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए BAM, BSCM और BCOMF Course में प्रवेश शुल्क में छूट भी दी जा रही है.

नए कोर्स और प्रोग्राम

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, वरीय क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि IGNOU में कृषि व्यवसाय प्रबंध, निर्माण प्रबंधन और आपूर्ति प्रबंधन जैसे कई नए प्रबंधन कोर्स भी शुरू किया गया हैं. इसके अलावा, सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन में M.Sc और भागवत गीता अध्ययन में एमए कोर्स को भी शामिल किया गया हैं.

यह भी पढ़ें: MTS की नई भर्ती शुरू, 18000+ मिलेगी सैलरी