Bank Merger 2024 : देश में 43 बैकों में से 15 का होगा विलय, मर्जर की तैयारी शुरू, देखें पूरी लिस्ट
Bank Merger 2024 : वित्त मंत्राल ने बताया कि 15 आरआरबी का विलय किया जाएगा। बैंकों की सर्विस को बेहतर बनाने और लागत को कम करने के लिए यह फैसला लिया है।
Bank Merger 2024 : मोदी सरकार ने 43 ग्रामीण बैंकों को संख्या घटाकर 28 पर लाने का फैसला किया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बैंकों की सर्विस को बेहतर बनाने और लागत को कम करने के लिए यह फैसला लिया है।
बैंकों के ग्राहकों के अकाउंट दूसरे बैंक में होंगे शिफ्ट
केंद्र सरकार 43 ग्रामीण बैंकों को संख्या घटाकर 28 पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है। यानी, 21 बैंक बाकी बैंकों को साथ जुड़ जाएंगे.
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की जो बैंक एक होंगे उन बैंकों के ग्राहकों के अकाउंट दूसरे बैंक शिफ्ट किए जाएंगे।
यानी नाबार्ड के साथ मिलकर एक रोडमैप तैयार किया गया है, जिसके तहत आरआरबी की संख्या 43 से घटाकर 28 की जाएगी।
इसके लिए फाइनेंशियल सर्विस विभाग ने सभी रीजनल रूरल बैंक के प्रायोजक बैंकों से सुझाव भी मांगे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर है।
बैंक विलय का ये है कारण
वित्त मंत्रालय ने बताया है कि रीजनल रूरल बैंक यानी आरआरबी ग्रामीण इलाकों में समुदायों से निकटता बनाए रखते हुए काम करते हैं।
इसीलिए, एक राज्य-एक आरआरबी की नीति से उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और संचालन में लागत कम होगी।
15 आरआरबी का होगा विलय
वित्त मंत्रालय, केंद्र सरकार ने बताया कि 15 रीजनल रूरल बैंक यानी आरआरबी का विलय किया जाएगा। इस योजना में एक राज्य-एक आरआरबी का सिद्धांत अपनाया गया है,
जिससे सर्विस बेहतर और किफायती हो सकेंगी। जिन राज्यों में आरआरबी का विलय होगा, उनमें उनमें आंध्र प्रदेश (4 आरआरबी), उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल (3-3 आरआरबी)
और बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान (2-2 आरआरबी) शामिल हैं।
देश की हर छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group