Hindi News India Manmohan Singh Death News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Manmohan Singh Death News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

27 December 2024, 05:40 AM | By SK Jain

Manmohan Singh Death News : आपके जानकारी के लिए बताते चलें की पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह 1991-96 तक देश के वित्त मंत्री रहे. उस दौरान पीवी नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे.

Manmohan Singh Death News : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार यानी 26 दिसंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया. आपके जानकारी के लिए बताते चलें की मनमोहन सिंह 92 साल के थे. 

बता दें की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 26 दिसंबर यानी गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. वो दो बार देश के पीएम रहे. वो 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के पीएम रहे.

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी दिल्ली एम्स के मीडिया सेल ने दी है.

मनमोहन सिंह ने 9 बज कर 51 मिनट पर ली अंतिम सांस

दिल्ली एम्स की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. 


Join WhatsApp Group

उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य कारणों की वजह से 26 दिसंबर यानी गुरुवार को शाम 08:06 पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

वो अपने घर में अचानक बेहोश हो गए थे.उन्हें घर पर ही उपचार देने की कोशिश की गई. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स की इमरजेंसी में लाया गया.

लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.उन्होंने रात 09:51 मिनट पर अंतिम सांस ली.

1991-96 तक रहे देश के वित्त मंत्री

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह 1991-96 तक देश के वित्त मंत्री रहे. उस दौरान पीवी नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे.

नरसिम्हा राव को देश में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है. उनकी नीतियों को लागू करने में डॉ मनमोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर किया ट्वीट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है की "भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है।

साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। 

संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे। हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।"

उन्होंने यह भी लिखा हैं की "डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था। 

हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी।

दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा,'' मनमोहन सिंह जी ने बेहद बुद्धिमानी और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. 

उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया.''''श्रीमति कौर उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. 

हममें से लाखों लोग उनके प्रशंसक थे. हम पूरे गर्व के साथ उन्हें याद करेंगे.''

देश की हर एक छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group