Hindi News India होली से पहले रद्द हुई ट्रेनों को किया बहाल, नए स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन, जाने टाइमटेबल

होली से पहले रद्द हुई ट्रेनों को किया बहाल, नए स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन, जाने टाइमटेबल

Train Restoration Additional Stoppage: उत्तर रेलवे द्वारा राजपुरा जंक्शन-बठिंडा रेलवे खंड के बीच दोहरीकरण को स्थगित करने, 22.03.24 से 30.03.24 तक आंशिक रद्दीकरण/मार्ग परिवर्तन/अतिरिक्त व्यवधान के कारण, रेलवे सेवाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी. 

4 September 2024, 08:22 PM | By Tanisha Mishra

Train Restoration Additional Stoppage: अभी होली का त्योहार आने वाला है। काम के सिलसिले में घर से बाहर रहने वाले लोग होली में अपने घर आते हैं। इस बार होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर रेलवे द्वारा राजपुरा जंक्शन-बठिंडा रेलवे खंड के बीच दोहरीकरण को स्थगित करने, 22.03.24 से 30.03.24 तक आंशिक रद्दीकरण/मार्ग परिवर्तन/अतिरिक्त व्यवधान के कारण,

रेलवे सेवाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी. भिवानी-ढेहर बालाजी-भिवानी के जिले, भगेगा और कचेरा स्टेशन, जयपुर-श्री गंगानगर-जयपुर स्पेशल और बांद्रा-श्री गंगानगर-बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस पलसाना स्टेशन पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें: हैलो..माल तैयार है, मिलिए कोड वर्ड हसीना से, लग्जरी गाड़ी से बेचती थी... आधा झारखंड..

Additional stoppage of train: भिवानी-ढेहर ट्रेन सेवा जिलो स्टेशन पर रोक दी गई

हम आप सभी को बता दे कि, गाड़ी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर बालाजी रेलसेवा जीलो स्टेशन पर 09.02 बजे आगमन एवं 09.04 बजे प्रस्थान, भगेगा स्टेशन पर 09.36 बजे आगमन एवं 09.38 बजे प्रस्थान एवं कचेरा स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन एवं 09.03.24 से 10.02 बजे प्रस्थान होगी।

ढेहर की गाड़ी संख्या 14706, बालाजी-भिवानी रेल सेवा 09.03 से शुरू होकर कचेरा स्टेशन पर 17.12 बजे पहुंचेगी तथा 17.14 बजे प्रस्थान करेगी, भगेगा स्टेशन पर 17.29 बजे पहुंचेगी तथा 17.31 बजे प्रस्थान करेगी तथा जिलो स्टेशन पर 17.57 बजे पहुंचेगी तथा 17.59 बजे प्रस्थान करेगी। 24 ऐसा हुआ।

गाडी संख्या 04706, Jaipur-Sriganganagar Special Train Service 08.03.24 को पलसाना स्टेशन पर 14.28 बजे आगमन एवं 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 09.03.24 को प्रातः 10.00 बजे पलसाना स्टेशन पर आगमन एवं प्रातः 10.02 बजे प्रस्थान करेगी।

आप सभी को बता दे कि, गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा 08.03.24 को पलसाना स्टेशन पर 19.29 बजे आगमन एवं 19.31 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।

श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेल सेवा गाड़ी संख्या 14701, 09.03.24 से 07.26 बजे तक पलसाना स्टेशन पर 07.24 बजे आगमन एवं प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के अतिरिक्त स्टॉप: कोटा-हिसार-कोट रेलवे को सिरसा तक बढ़ाया गया

हम आप सभी रेल यात्रियों को बता दे की, कोटा-हिसार-कोटा रेलवे को सिरसा तक बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 19813, कोटा-सिरसा रेल सेवा 09.03.24 कोटा से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे हिसार पहुँचेगी तथा 11.45 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।

इसी तरह गाडी संख्या 19814, सिरसा-कोटा रेल सेवा 24.03.10 से 16.15 बजे सिरसा से प्रस्थान करेगी। हिसार स्टेशन पर आगमन 17.45 बजे और प्रस्थान 17.55 बजे होगा।

Train Restoration Additional Stoppage: कोटा-सिरसा ट्रेन सेवा हिसार स्टेशन पर रुकती है

गाड़ी संख्या 19807, Kota-Sirsa Train Service कोटा से प्रातः 10.03.24 से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन हिसार पहुंचेगी। 11.30 बजे आगमन और 11.45 बजे प्रस्थान और 13.10 बजे सिरसा पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19808, Sirsa-Kota Train Service दिनांक 09.03.24 से 16.15 बजे सिरसा से प्रस्थान करेगी और 17.45 बजे हिसार स्टेशन पर आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन सुबह 05.15 बजे कोटा पहुंचेगी। कोटा-हिसार-कोटा के बीच समय सारिणी में बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंबिहार बोर्ड ने जारी की 11वीं परीक्षा की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होगा एग्जाम