Hindi News Jobs Bihar Jila Level Rojgar Mela 2024 : 8 जिलों में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, योग्यता - 10वीं, 12वीं पास

Bihar Jila Level Rojgar Mela 2024 : 8 जिलों में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, योग्यता - 10वीं, 12वीं पास

10 November 2024, 10:23 AM | By SK Jain

Bihar Jila Level Rojgar Mela 2024 : बिहार में रोजगार की तालाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य के 9 जिलों में 12 से 24 नवंबर तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा पास युवा भाग ले सकते हैं।

Bihar Jila Level Rojgar Mela 2024 : यदि आपके पास भी 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा की डिग्री है और आप रोजगार की तलाश कर रहे तो आज हम आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आए है।

दरअसल, बिहार सरकारी के श्रम संसाधन विभाग के द्वारा राज्य के 9 जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्राइवेट कंपनियां युवाओं के योग्यता के आधार पर अलग-अलग प्रकार के जॉब देगी.

इसके लिए आप सभी युवाओं को ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आज हम आपको इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं. इसलिए आप सभी इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

बिहार रोजगार मेला 2024 पात्रता

यदि आपके पास 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई डिप्लोमा की डिग्री है तो इस रोजगार मेला में भाग ले सकते है।


Join WhatsApp Group

बिहार रोजगार मेला 2024 महत्वपूर्ण तिथि

जिला का नामनियोजन मेला की तिथिआयोजन स्थल
शिवहर12.11.2024श्री नवाब उच्च विद्यालय कैम्पस, शिवहर।
सीतामढ़ी13.11.2024गवनर्मेंट ITI कैम्पस, शांतिनगर, डुमरा, सीतामढ़ी।
मुजफ्फरपुर14.11.2024आर०डी०एस० कॉलेज, मुजफ्फरपुर।
बेतिया15.11.2024ITI कैंपस, बेतिया
छपरा20.11.2024राजेंद्र स्टेडियम, छपरा।
वैशाली21.11.2024S.M.S इंटर स्कूल, नियर दिघी जेल, हाजीपुर
सिवान22.11.2024वी०एम० हाई स्कूल मैदान, सिवान।
मोतिहारी24.11.2024संयुक्त श्रम भवन, महिला ITI, मोतिहारी
 

बिहार रोजगार मेला 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यदि आप भी इस मेला में भाग लेने जा रहे है तो सबसे पहले आपको एनसीएस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इसके अलावा आयोजन स्तर पर भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा अधिक जानकारी आप रोजगार मेला स्थल से भी पता कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन : यहां से करें

आपके जिला में कब रोजगार मेला लगेगा? इसके बारे में जानकारी पाने चाहते है तो अभी इस ग्रुप में जॉइन हो जाये - Join Whatsapp Group