Hindi News Jobs Elon Musk Job Offer : एलन मस्क ने निकाली डेटा कलेक्शन ऑपरेटर की बहाली, हर घंटे मिलेगा 4000 रुपये

Elon Musk Job Offer : एलन मस्क ने निकाली डेटा कलेक्शन ऑपरेटर की बहाली, हर घंटे मिलेगा 4000 रुपये

19 October 2024, 11:46 AM | By SK Jain

Elon Musk Job Offer : एलन मस्क ने बहुत ही शानदार जॉब का नोटिफिकेशन लोगों के लिए जारी कर दिया है. आपके जानकारी के लिए बताते चलें की यह नौकरी एलन मस्क की चर्चित कंपनी टेस्ला के लिए है। इस कंपनी में काम करने पर हर घंटे 4000 रुपये सैलरी दिया जाएगा.

Elon Musk Job Offer : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क एक दिन में मात्र 7 घंटे काम करने पर 28 हजार रुपये दे रही है। 

आपको बताते चलें की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने लोगों को प्रति घंटे काम करने पर 48 डॉलर यानी लगभग ₹4000 दे रही है। 

आपको यह खबर सुनने के बाद मन में भी आ रहा होगा कि कोई भाई मुझे भी यह जॉब दिलवा दो। आइये जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने डेटा कलेक्शन ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

टेस्ला कंपनी में आपको क्या करना होगा काम?

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की इस नौकरी के लिए चयनित होने के बाद आपको एक मोशन कैप्चर सूट और वर्चुअल रिअलिटी हेडसेट (वीआर) पहनकर 7 घंटे पैदल चलना होगा. 

टेस्ला के इस वर्क प्रोफाइल में डेटा कलेक्ट करना होगा, उसे एनालाइज करना और फिर उसकी रिपोर्ट लिखना होगा. वहीं व्यक्ति को इन सभी कामों में पारंगत तरीक़े से करना होगा.

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इन दिनों ह्म्यूमनॉयड रोबोट्स पर काम कर रही है. 

वह इन रोबोट्स को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रेनिंग देने की तैयारी में है. कंपनी द्वारा इस काम को करने के लिए रोजाना सात घंटे चलने वाले व्यक्ति को नियुक्त किया जा रहा है। 

वहीं एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा इन लोगों की कार्यशैली से रोबोट को ट्रेनिंग दी जाएगी.


Join WhatsApp Group

Tesla Jobs Qualification 

इस नौकरी के लिए रोजाना कम से कम सात घंटे से अधिक चलने में सक्षम होना चाहिए। मोशन-कैप्चर सूट को चलाने के लिए लोगों की लंबाई 5’7″ और 5’11″ फुट के बीच होनी चाहिए।

इसके साथ ही लोगों 30 पाउंड तक वजन उठाने की क्षमता होना चाहिए और एक्सट्रा टाइम के लिए वीआर उपकरण चलाने में सक्षम होना चाहिए।

Tesla Jobs Salary 

टेस्ला कंपनी द्वारा इस काम को करने के लिए लोगों को वेतन के रुप में हर घंटे 25.25 से 48 डॉलर दिया जाएगा, जो भारतीय करेंसी के अनुसार, लगभग 2000-4000 रुपये है।