Elon Musk xAI Job : एलन मस्क की कंपनी ने निकाली वर्क फ्रॉम होम जॉब, हर घंटे 5000 रुपये
Elon Musk xAI Job : एलन मस्क की AI कंपनी ने हिंदी ट्यूटर की बहाली निकाली है. इस जॉब को आप Work From Home कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए कंपनी द्वारा प्रति घंटे ₹5000 सैलरी दी जाएगी।
Elon Musk xAI Job : एलन मस्क की एआई कंपनी xAI ने हिंदी ट्यूटर की बहाली निकाली है. सबसे अच्छी बात है यह है कि इस नौकरी को करने के लिए आप किसी दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं है।
आप Work From Home Jobs करके हर घंटे 5000 रुपये तक कमा सकते हैं। है ना कमाल की ये जॉब! तो आइये इस जॉब के बारे में आपको पूरी डिटेल्स विस्तार से बताते हैं.
Elon Musk xAI Job Eligibility
Elon Musk xAI Hindi Tutor Job के लिए कोई खास टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है. यदि आपकी हिंदी में अच्छी पकड़ है और रिसर्च स्किल अच्छी है, तो इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की एलन मस्क की एआई कंपनी xAI हिंदी के अलावा, अंग्रेजी, चाइनीज, रसियन और स्पैनिश बोलने वालों को भी नौकरी करने का मौका दे रही है.
क्या करना होगा काम
इस पद पर नौकरी के लिए चयनित होते है तो आपको प्रॉपराइटररी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा। डेटासेट को सही से भरना होगा और लेबल भी करना होगा।
xAI की टेक्नोलॉजी टीम के सहयोग करना होगा. आपको ये सुनिश्चित भी करना होगा कि डाटा की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. वहीं, रिसर्च किए गए कंटेंट को आपको लेबल भी करना होगा.
इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को AI ट्यूटर्स xAI के जेनेरेटिव AI मॉडल को बेहतर बनाने के लिए प्रोजेक्ट्स पर काम करना होगा. टेक्नोलॉजी में लिखने का अनुभव होना चाहिए।
साथ ही पत्रकारिता या प्रोफेशनल लेखनी का अनुभव होना चाहिए। अंग्रजी के अलावा दूसरी किसी भाषा में बेहतर नॉलेज होना चाहिए।
कंपनी के द्वारा इंग्लिश के साथ दूसरी भाषा का भी मूल्यांकन किया जाएगा. इससे कंपनी यह पता लगा पाएगी कि अभ्यर्थियों के पास दोनों भाषाओं का नॉलेज है।
दो हफ्ते की दी जाएगी ट्रेंनिंग, ये है टाइमिंग
xAI कंपनी में नौकरी से पहले आपको दो हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. काम की टाइमिंग सुबह 09 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. आप एक बार ट्रेनिंग पूरी कर लें, इसके बाद आप अपने टाइम जोन के हिसाब से काम कर सकते हैं।
Elon Musk xAI Hindi Tutor Job Salary
इस काम के लिए एलन मस्क की एआई कंपनी xAI द्वारा प्रति घंटे वेतन $35 से $65 (लगभग ₹2900 से ₹5400) दिया जाएगा. यह कैंडिडेट की योग्यता भी निर्भर करता है.
परमानेंट पद के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों को सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करना होगा. इसके अलावा कंपनी द्वारा मेडिकल इंश्योरेंस जैसे फायदे भी दी जाएगी।
कहां से करें आवेदन
इस जॉब के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन : यहां से करें