Hindi News Jobs Government Job in Bihar : नीतीश सरकार ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 2 लाख 34 हजार पदों पर नई भर्ती

Government Job in Bihar : नीतीश सरकार ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 2 लाख 34 हजार पदों पर नई भर्ती

9 December 2024, 10:13 AM | By SK Jain

Government Job in Bihar : नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न विभागों में 2 लाख 34 हजार नए पदों पर बहाली के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इन नए पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द ही विभिन्न आयोगों को अधियाचना भेजी जाएगी.

Government Job in Bihar : बिहार के सीएम नीतीश कुमार अगले वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को बड़ा गिफ्ट देने जा रहे हैं. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार ने राज्य के अलग-अलग विभागों में खाली 2 लाख 34 हजार नए पदों पर भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

इसके लिए बिहार सरकार ने विभिन्न विभागों को आवेदन भेज कर रिपोर्ट मांगा है. इन नियुक्तियों के लिए जल्द ही विभिन्न विभागों को अधियाचना भेजा जाएगी.

अगर नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 2 लाख 34 हजार रिक्त पद को भर देती है तो वह अपने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने में भी कामयाब हो जाएंगे.


Join WhatsApp Group

2 लाख 11 हजार पदों पर चल रही बहाली की प्रक्रिया

आपको बताते चलें की इन दिनों बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 2 लाख 11 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. यह राज्य के विभिन्न आयोगों में प्रक्रियाधीन है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही हर काम की समीक्षा कर रहे हैं. 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें कि नीतीश सरकार के सात निश्चय के तहत 2020-25 के बीच 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था. 

इसमें से 7 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां दी जा चुकी है. 

अगले साल खाली हो जाएंगे 72 हजार पद

आपको बता दें कि अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में करीब 72 हजार सरकारी कर्मचारी रिटायर हो जाएंगे. जिससे ये पद खाली हो जाएंगे.

इसमें शिक्षा, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, जल संसाधन, खेल सहित अन्य विभाग शामिल हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने इन पदों को भी जल्द से जल्द भरने का आदेश दे दिया है.  

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस ग्रुप में अभी जुड़ जाएं. समय रहते सभी भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक डाल दिया जाएगा - Join Whatsapp Group