Hindi News Loan Education Loan Alert Points : एजुकेशन लोन लेते समय ना करें ये गलतियां, वरना कर्ज में कट जाएगी जवानी

Education Loan Alert Points : एजुकेशन लोन लेते समय ना करें ये गलतियां, वरना कर्ज में कट जाएगी जवानी

23 December 2024, 01:20 PM | By SK Jain

Education Loan Alert Points : एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इसलिए आप सभी लोग एजुकेशन लोन पूरी सावधानी से पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको बाद में लोन चुकाने में आसानी होगी और पैसे की भी बचत होगी.

Education Loan Alert Points : दिन प्रतिदिन उच्च शिक्षा की लागत बढ़ती जा रही है। इसके चलते बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बैंक से एजुकेशन लोन का सहारा लेना पड़ रहा है। 

हालांकि, एजुकेशन लोन का बुरा असर भी देखने को मिल रहा है। कई बच्चे स्टूडेंट्स की जाल में फंस रह हैं। आज हम आपको इस लेख में कुछ जरूरी बताने जा रहे हैं। जिसे जरूरी पढ़ें।

संस्थानों ने बताया है कि विदेश में पढ़ाई करने के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स को वित्तीय तनाव से बचाना बहुत जरुरी है। इसलिए एजुकेशन लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

आज हम आपको इस लेख में कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। जिसे आप सभी स्टूडेंट्स जरूरी पढ़ें।


Join WhatsApp Group

एजुकेशन लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • एजुकेशन लोन लेने से पहले सभी टर्म व कंडिशन को अच्छे से समझे और अगर आपको कोई पॉइंट ना समझ आए तो सलाहकार या विशेषज्ञ की सलाह लें,
  • लोन चुकाने के लिए रिपेमेंट और अन्य बातोें को ध्यान से समझ लें,
  • अगर आप एजुकेशन लोन लेने जा रहे है तो मंहगी यूनिवर्सिटी / इंस्टीट्यूट या हॉस्टल को सेलेक्ट बिलकुल ना करें,
  • हर किश्त को समय पर जमा करें और किसी भी तरह की लापरवाही ना करें।

एजुकेशन लोन के कर्ज / मोटे ब्याज के जाल में फंसने से कैसे बचें?

  • आप अपने लिए निजी स्तर पर इमरजेंसी फंड बनायें और उसमें एक निश्रित राशि अन्तराल पर जमा करते रहें ताकि आप जरूरत पड़ने इन राशियों का सदुपयोग कर सकें।
  • आप अपने बजट को अच्छे से प्लैन / निर्धारित करें।
  • अपनी आर्थिक स्थिति का समय – समय पर खुद मूल्यांकन करते रहे और उसे सुधारने का हर संभव प्रयास करें।
  • एजुकेशन लोन देने के लिए एक बेहतरीन रिपेमेंट प्लान तैयार करें ताकि आप अपने द्वारा बनाई गई प्लान के मुताबिक ही एजुकेशन लोन को समय पर चुका सकें।
  • फालतू खर्च करने से बचें। इस तरह करने से आप पर वित्तीय बोझ बढ़ाता है। 
  • समय-समय पर अपना अवलोकन करते रहे और लोन को सही समय पर चुकाने का प्रयास करें।

एजुकेशन लोन से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group