बीआरएबीयू ने शुरू किया पीजी तृतीय सेमेस्टर के लिए नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया
BRABU DDE PG 3rd Semester Admission and Exam Form 2014-16 : बिहार यूनिवर्सिटी के डीडीई के सहायक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पीजी सत्र 2014-16 के तृतीय सेमेस्टर के लिए नामांकन और परीक्षा फॉर्म 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक भरा जाएगा।

BRABU DDE PG 3rd Semester Admission and Exam Form 2014-16 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ निदेशालय ने पीजी सत्र 2014-16 के तृतीय सेमेस्टर के लिए नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है।
इसको लेकर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के डीडीई के सहायक नोडल पदाधिकारी डॉ. कान्तेश कुमार ने जारी नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक भरा जाएगा नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म
बिहार यूनिवर्सिटी के डीडीई के सहायक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पीजी सत्र 2014-16 के तृतीय सेमेस्टर के लिए नामांकन और परीक्षा फॉर्म 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच भरा जाएगा।
उन्होंने बताया की इसके लिए पीजी सत्र 2014-16 के द्वितीय सेमेस्टर में पास विद्यार्थी निदेशालय के कार्यालय में आकर तृतीय सेमेस्टर के लिए नामांकन और परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
छात्रों को लाना होगा ये कागजात
बिहार यूनिवर्सिटी के डीडीई के सहायक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पीजी तृतीय सेमेस्टर का नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फॉर्म के साथ पहले और दूसरे सेमेस्टर का अंक पत्र/प्रवेश पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।
वहीं अंकपत्र बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ होना चाहिए।
पीजी तृतीय सेमेस्टर के लिए नामांकन एवं परीक्षा शुल्क
जारी नोटिस के अनुसार, विद्यार्थियों को पीजी थर्ड सेमेस्टर एडमिशन फीस ₹4,000/- चालान के माध्यम से पीएनबी की खबड़ा शाखा में जमा कराना होगा।
जबकि, पीजी थर्ड सेमेस्टर एग्जाम फीस ₹1,000/- एवं फॉर्म के ₹100 सेंट्रल बैंक के छाता चौक शाखा में जमा करना होगा।
नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा
बिहार यूनिवर्सिटी के डीडीई के सहायक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अभी एग्जाम शेड्यूल नहीं जारी किया गया है।
जल्दी ही इसकी शेड्यूल निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। वहीं परीक्षा नवंबर में अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।