Hindi News Muzaffarpur BRABU Part 3 Result Date 2021-24 : स्नातक पार्ट 3 रिजल्ट में होगी देरी, ये है कारण

BRABU Part 3 Result Date 2021-24 : स्नातक पार्ट 3 रिजल्ट में होगी देरी, ये है कारण

26 October 2024, 06:50 AM | By SK Jain

BRABU Part 3 Result Date 2021-24 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की तरफ से BRABU Part 3 Result 2021-24 नवंबर के अंत तक जारी किया जाएगा। आइये जानते है रिजल्ट में देरी होने के कारण

BRABU Part 3 Result Date 2021-24 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट 3 रिजल्ट 2021-24 को लेकर इस वक्त बड़ी खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट थ्री का रिजल्ट 31 अक्टूबर को जारी नहीं किया जाएगा।

31 अक्टूबर को किसी भी सूरत में नहीं आएगा पार्ट थ्री का रिजल्ट

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया की BRABU Part 3 Result 2021-24 इसी महीने 31 अक्टूबर को जारी करना था, लेकिन अभी कॉपियों की जांच प्रक्रिया ही शुरू हुई है। 


Join WhatsApp Group

इसलिए 30 अक्टूबर को किसी भी सूरत में स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट नहीं आएगा। 

पीजी में नामांकन के लिए नहीं भर सकेंगे फॉर्म

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में तय समय पर BRABU Part 3 Result 2021-24 नहीं आने से पीजी का सत्र तो देर होगा.

छात्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भी पीजी में नामांकन का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भर सकेंगे।