lsrael Iran Latest News : बाल बाल बचे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, लेबनान से सीधा घर पर सटीक निशाना
lsrael Iran Lebanon Latest News : इजरीयली सेना ने दावा किया है कि लेबनान से छोड़ा गया ड्रोन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आवास तक पहुंच गया। इस ड्रोन अटैक में एक इमारत को नुकसान भी पहुंचा है।

lsrael Iran Lebanon Latest News : अभी की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही रही हैं, जिसमे इजरायली सेना (Israeli Army) ने यह दावा कर दिया कि लेबनान के तरफ से एक ड्रोन साइजेरिया इलाके में घुस गया बताते चले कि इसी साइजेरिया में प्रधानमंत्री नेतन्याहू का आवास हैं जहां पर लेबनानी ड्रोन ने हमला कर दिया।
मीडिया सोर्स के मुताबिक इस ड्रोन ने एक अन्य इमारत को भी टारगेट किया। हालांकि इस घटना में अभीतक किसी भी व्यक्ति के घायल होने अथवा मरने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि इसी इलाके में इजरायली सेना के द्वारा दो अन्य ड्रोन को भी न्यूट्रल कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस खबर के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री अभी सुरक्षित हैं। इसपर रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो उनका कहना है कि हमले के समय नेतन्याहू अपने आवास पर ही नहीं थे, नही तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। इस खबर के लिए जाने तक किसी के मारे जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि हमले के बाद तेल अवीव में सायरन बज उठा है।
बताते चले कि हमास के बाद अब हिजबुल्लाह से हो रहे युद्ध के बीच लेबनान के तरफ से इस हमले को अंजाम दिया गया है। हिजबुल्लाह को ईरान के तरफ से खुला समर्थन मिल रहा है। बीते शुक्रवार को ही हिजबुल्लाह के कमांडो द्वारा कहा गया कहा था कि अब वह इजरायल पर गाइडेड मिसाइल और ड्रोन हमले को और बढ़ाएगा।
इजरायल व अमेरिका द्वारा घोषित आतंकी संगठन के कमांडर हसन नसरुल्लाह के मरने के बाद हिजबुल्लाह और ईरान दोनों ही इजरायल को सबक सिखाने के लिए तटपर हैं। नसरुल्लाह के मौत की खबर शांत भी नही हुई थी उसी बीच हमास के नेता याह्या सिनवार को भी इजरायल ने मार डाला। हालांकि इन मामलों के जानकार का यह कहना है कि इन संगठनों के नेताओं को इजरायल के द्वारा मारे जाने से युद्ध और भयावह रूप ले सकता हैं।
अभी इजरायल हमास और हिजबुल्लाह से एक साथ जंग लड़ रहा हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार को यह कहा था कि सेनवार की हत्या बेहद ही दुखद है। उन्होंने आगे कहा, हमास जिंदा हैं और यह हमेशा ही जिंदा रहेगा।
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई के इन बयानों से यह अंदाजा लगाई जा सकती है कि ईरान अब खुले तौर पर इन संगठनों की मदद करने में अपनी जी-जान लगा रहा है। हालांकि खामेनेई के बयान से यह लग है कि हमास और हिजबुल्लाह दोनों ही मिलकर इजरायल के खिलाफ अपने जंग की रफ्तार अटैक करने की प्रवृत्ति को बढ़ाने वाले हैं।