Jaishankar: एस जयशंकर ने पाकिस्तान को धो डाला, उसी के सरजमीं पर आतंकवाद पर कह दी बड़ी बात
Pakistan S Jaishankar Latest News : भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर अपने अनोखें अंदाजों के लिए जाने जाते हैं। और जब बात पाकिस्तान की हो तो उनका रूख और भी स्पष्ट रहता हैं। आप जान ही रहे है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) की बैठक संपादित हुई हैं जिसमे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा हैं। हालांकि पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही जयशंकर ने यह कहा कि अगर आतंकी घटनाएं जारी रहती हैं तो फिर व्यापारिक गतिविधियों को भी किसी भी हालात में बढ़ावा नहीं दिए जाएंगे। अपने खास अंदाज के कारण जाने जाने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर नाम लिए बगैर पाकिस्तान को उसी के घर में लताड़ दिया।
‘युद्ध के कारण दुनिया संकट में’
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा पाकिस्तान में दिए गए संबोधन में कहा गया कि 'हम ऐसे समय पर मिल रहे हैं, जब दुनिया संकटों के दौर से गुजर रही है। विश्व मे दो बड़े संघर्ष चल रहे हैं जिसका पूरे विश्व पर नकारात्मक असर पर रही है। कई विकासशील देशों को कोरोना महामारी ने बुरी तरह से प्रभावित किया हैं। साथ ही जलवायु परिवर्तन, आपूर्ति श्रृंखला की अनिश्चितता और वित्तीय कमजोरी विकास को प्रभावित कर रही है।' एस जयशंकर ने SCO देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने, विश्वास, दोस्ती के साथ साथ एक अच्छे पड़ोसी बनने की भी अपील की हैं। उन्होंने कहा कि SCO Organization के सामने अलगावाद, आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ने की साझा चुनौती हैं।
भारत सरकार के पहल से एससीओ से प्रेरणा लेने की अपील की
विदेश मंत्री ने भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए वैश्विक अभियानों जैसे इंटरनेशनल सोलर अलायंस, मिशन लाइफ, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कामों को भी एससीओ से आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 'योग और मोटे अनाज को लेकर भारत सरकार की पहल से पर्यावरण को बेहतर करने में मदद मिलेगी। साथ ही ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस, इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस से जैव विविधता की सुरक्षा की जा सकती है। भारत में हमने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की अहमियत को प्रदर्शित किया है, साथ ही हमने महिला आधारित विकास के प्रभाव को भी दिखाया है।'