Bahraich Violence Latest News : बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर, एक्शन में आई योगी सरकार
UP Bahraich Violence Latest News: अभीतक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, भागने के प्रयास में मुख्य आरोपी मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी…
Bahraich Violence Latest News : बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन पर गाने को लेकर हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद से उत्तर प्रदेश का माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया हैं। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को काफी बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के मुताबिक मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के DGP ने बहराइच मामले पर क्या कहा
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर हथियार बरामदगी के लिए ले जाए जा रहे पांच आरोपियों में से दो ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गोली चलाई, जिसमें मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए। बाकी बचे तीन अब्दुल हमीद, फहीम और अब्दुल अफजल को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ लेते गई। उत्तर प्रदेश के DGP ने बताया अबतक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
Uttar Pradesh | Two accused in Bahraich violence case - Mohammed Sarfaraz and Mohammed Talib- injured in an encounter with Uttar Pradesh STF brought to Bahraich District Hospital
— ANI (@ANI) October 17, 2024
Total 5 people have been arrested, say Police. pic.twitter.com/DR0xBlzgsI
बहराइच मामले पर STF चीफ अमिताभ यश ने कहा
अमिताभ यश जो कि उत्तर प्रदेश STF चीफ हैं उन्होंने बताया कि थोड़े समय के आरोपी द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसमे गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गया हैं। बहराइच मामले में अबतक पांच मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
Uttar Pradesh | Bahraich violence injured in encounter, 5 arrested, UP DGP Prashant Kumar says, "When the Police were taking the five arrested accused for weapons recovery near India-Nepal border, the two accused tried to run away. As they tried to run away, shots were fired.… pic.twitter.com/sauuVZywTr
— ANI (@ANI) October 17, 2024
SP वृंदा शुक्ला ने मीडिया को क्या बताया ?
बहराइच SP वृंदा शुक्ला ने यह कहा कि अभी मुख्य 5 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, जिनमे से 2 पुलिस की गोली से घायल हो गया हैं। जब पुलिस टीम हत्या के हथियार को बरामद करने के उद्देश्य से नानपारा क्षेत्र में गई तो मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू ने हथियार को पहले से ही लोड करके रखा हुआ था, जिसका इस्तेमाल करके मुख्य आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
#WATCH | Bahraich Encounter | SP Bahraich, Vrinda Shukla says, "When the Police team went to Nanpara area for the recovery of the murder weapon, Md Sarfaraz alias Rinku and Md Talib alias Sablu had kept the murder weapon in a loaded state, which they used to fire on the police.… pic.twitter.com/L0Cj4xqYCk
— ANI (@ANI) October 17, 2024
अपने आत्मरक्षा में के लिए पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस के फायरिंग में दोनों ही घायल हो गए। अभी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया हैं। अन्य तीन आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो चूकि है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा। नामजद अन्य आरोपियों की भी तलाश फिलहाल जारी है।