Railway New Time Table 2025 : 1 जनवरी से लागू होगा ट्रेनों का नया टाइम टेबल, पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदलेंगे.
Railway New Time Table 2025 : इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल 1 जनवरी, 2025 से लागू करने जा रहा है, जिसमें कई बदलाव किए जा रहे हैं। यह सुविधा यात्रियों और व्यापारियों को देखते हुए किया जा रहा है।

Railway New Time Table 2025 : रेलवे का नया टाइम टेबल 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा. जिसमें कई बदलाव किए जाएंगे। आपके जानकारी के लिए बताते चलें की यह बदलाव यात्रियों और व्यापारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
आपको बताते चलें की रेलवे ने 1 जनवरी 2025 से नए टाइम टेबल में स्टेशनों का स्टॉपेज टाइम बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही अब Railway New Time Table 2025 में अब पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदलने जा रहे हैं.
आपको बता दें की इंडियन रेलवे द्वारा जीरो नंबर में अब पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदलाव किया जा रहा है. जीरो नंबर से चल रही ट्रेनें अब कोरोना काल से पहले वाले नंबर से ही चलेंगी.
बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2020 में कोविड काल के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल का टैग लगाते हुए जीरो नंबर से चलाया जा रहा था. जीरो होने से इनका किराया भी तीन गुना था.
जनरल की टिकट ₹10 की बजाय जीरो से चल रही पैसेंजर ट्रेनों का किराया ₹30 था, लेकिन कुछ समय पहले किराया पुराना हो गया पर नंबर अब तक नहीं बदले,
रेलवे के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया
रेलवे सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया की, यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के संचालन को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है। ट्रेनों के समय में बदलाव और स्टॉपेज टाइम बढ़ाने से यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
उन्होंने बताया की 1 जनवरी 2025 से पैसेंजर और मेमू ट्रेनों के पुराने नंबर बहाल कर दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को ट्रेन पहचानने में आसानी होगी।
स्टेशनों पर स्टॉपेज टाइम में बदलाव
- 2 मिनट का स्टॉपेज बढ़कर 5 मिनट हो जाएगा।
- 8 मिनट का स्टॉपेज 10 मिनट हो जाएगा।
इन ट्रेनों का बदल जाएंगे नबंर
- सहारनपुर से देहरादून का पहले 04373-74 और अब 54341-42 नंबर है.
- नजीबाबाद से कोटद्वार का पहले 04387-88 और अब 54385-86 नंबर है.
- चंदौसी से ऋषिकेश का पहले 04359-60 और अब 54463-64 नंबर है.
- मुरादाबाद से सहारनपुर का पहले 04301-02 और अब 64565-66 मेमू ट्रेनें नंबर है.
- मुरादाबाद से लालकुआं का पहले 05331-32 ओर अब 55301-02 नंबर है.
- मुरादाबाद से रामनगर का पहले 05333-34 और अब 65303-04 नंबर है.
- मुरादाबाद से काशीपुर का पहले 05353-54 और अब 65307-08 नंबर है.
इस तरह की खबर सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group