Hindi News Religion Dhanteras Upay 2024 : धनतेरस पर जरूर खरीदें ये सफेद चीज, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Dhanteras Upay 2024 : धनतेरस पर जरूर खरीदें ये सफेद चीज, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

29 October 2024, 05:27 AM | By SK Jain

Dhanteras Upay : अगर आपके पास धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदने के लिए उतना पैसे नहीं है तो आप नमक का एक पैकेट जरूर खरीदें. धनतेरस के दिन नमक खरीदना विशेष महत्व मना गया है। आइये जानते है पूरे विस्तार से

Dhanteras Upay 2024  : इस बार दीपावली पूरे देश में 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी और इसकी शुरुआत दो दिन पहले 29 अक्टूबर, दिन मंगलवार धनतेरस से शुरू हो रही हैं।

हर साल धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और गणेश जी की पूजा करते हैं। 

इस दिन‍ को धन त्रयोदशी और धन्‍वंतरि जयंती के तौर पर भी जाना जाता है. मान्‍यता है कि इन चीजों को खरीदने से घर में बरकत आती है और समृद्धि बनी रहती है.

.इस दिन कई लोग घरों में नई चीज लेकर आते हैं, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सोने की चीज भी खरीदी जाती है लेकिन कई लोग सोना चांदी नहीं खरीद पाते हैं।

तो उन्हें हम बताते हैं कि इस दिन क्या खरीदने से शुभ होता है, कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें घर पर लाना बहुत ही अशुभ माना जाता है.

धनतेरस पर जरूर खरीदें नमक

धनतेरस के दिन आप सभी लोग नमक का पैकेट जरूर खरीदें. और साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि नमक अपने पैसों से खरीदें. किसी से उधार या खर्च करके न खरीदें. 


Join WhatsApp Group

और इस दिन खाना बनाते समय नया खरीदा हुआ नमक ही इस्तेमाल करें, इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है. 

इस नमक को पानी में डालकर फर्श पर पोछा लगाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.दुख, दरिद्रता आदि दूर होती है.

धनतेरस पर नमक का प्रयोग कैसे करें?

भोजन में प्रयोग करें

धनतेरस पर आप सभी लोग नमक का नया पैकेट जरूर खरीदें। घर के खाने में उसी का इस्तेमाल करें. इस उपाय को करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और धन में वृद्धि होती है.

नमक वाले पानी से पोछा लगाएं

अगर आपके घर में भी क्लेश बढ़ रहा हो तो धनतेरस के दिन नया नमक पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पूरे घर में अच्छे से पोछा लगाएं. आपके बताते चलें की नमक के पानी से पोछा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

उत्तर-पूर्व दिशा में नमक रखें

धनतेरस के दिन घर के कोने में कांच की कटोरी में नमक भरकर उत्तर या पूर्व दिशा में जरूर रख दें. इससे धन में कमी नहीं होती और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

नमक के पानी से बच्चों को नहलाएं.

धनतेरस के दिन बच्चे को नमक के पानी से जरूर नहलाएं . इससे बच्चे पर बुरी नजर नहीं लगेगी और वह स्वस्थ भी रहेगा.

व्यवसाय में लाभ के लिए

नमक को हाथ में लेकर सिर के ऊपर से तीन बार घुमाएं और इसे दुकान या व्यवसायिक स्थल के बाहर फेंक दें; इससे व्यापार में लाभ हो सकता है।