Bihar Onion Storage Subsidy : प्याज स्टोरेज हाउस खोलने पर मिलेगी 75% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
Bihar Onion Storage Subsidy : बिहार सरकार प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए किसानों को 75% तक सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं किसान कैसे उठा सकते हैं प्याज भंडारण योजना का लाभ.

Bihar Onion Storage Subsidy : भारत में आजकल प्याज काफी मंहगा में बिक रहा है। अब आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको प्याज स्टोरेज हाउस खोलना होगा।
यदि आप भी प्याज से तगड़ी कमाई करना चाहते हैं, तो एक प्याज स्टोरेज हाउस खोल लें। बिहार सरकार प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए 4.5 लाख रुपये तक का अनुदान दे रही है।
भारत में आजकल प्याज लोगों के खूब आंसू बहा रही है। इसकी कारण इसकी कीमत है। भारत में प्याज की कीमतें पुनः आसमान छू रही हैं।
प्याज स्टोरेज हाउस खोलने पर 75% सब्सिडी मिलेगा
यदि आप भी बिहार से हैं और कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो बिहार सरकार की प्याज भंडारण योजना का फायदा उठा सकते हैं।
इस योजना में ग्रामीणों इलाकों में भी किसान प्याज स्टोरेज हाउस बना सकते है। इसके लिए बिहार सरकार 75% तक की सब्सिड़ी दे रही है।
प्याज स्टोरेज हाउस खोलने पर कितनी सब्सिडी मिलेगा?
बिहार प्याज भंडारण योजना के मुताबिक, 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए ₹6 लाख की लागत निर्धारित की गई है।
इस पर राज्य सरकार आपको 75 फीसद सब्सिडी देगी। ऐसे में अगर आप एक प्याज स्टोरेज हाउस बनवाते हैं तो इस पर आपको 4 लाख ₹50 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी।
इसका मतलब साफ है कि आपको अपनी जेब से प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए सिर्फ 1 लाख 50 रुपये का खर्चा करना होगा।
इन जिलों के किसान उठा सकते हैं लाभ
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार सरकार वर्तमान में कुछ ही जिलों में प्याज भंडारण योजना को चला रही है।
इसके अंतर्गत औरंगाबाद, कैमूर, खगड़िया, गया, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान,
बांका, बेगूसराय, भागलपुर, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर और वैशाली जिले के लोग प्याज स्टोरेज हाउस के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए कैसे करें आवेदन?
- प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए सबसे पहले आपको बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको 'सब्जी विकास योजना' पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको प्याज स्टोरेज हाउस के निर्माण पर मिल रहे अनुदान से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा. इस पर क्लिक करें.
- अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरकर सबमिट कर दें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए आवेदन : यहां से करें