Hindi News Scholarship Bihar Graduation Pass Scholarship Apply Online 2025 : स्नातक पास 50000 स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन इस दिन से, नोटिस जारी

Bihar Graduation Pass Scholarship Apply Online 2025 : स्नातक पास 50000 स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन इस दिन से, नोटिस जारी

19 December 2024, 03:22 PM | By SK Jain

Bihar Graduation Pass Scholarship Apply Online 2025 : अगर बिहार के सभी यूनिवर्सिटी स्नातक उर्त्तीण करने वाली छात्राओं का रिजल्ट 25 दिसंबर 2024 से पहले पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं तो जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा सकते हैं।

Bihar Graduation Pass Scholarship Apply Online 2025 : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में नए आवेदन शुरू करने के संबंध में ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया गया है।

आपको जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। 

इस योजना के अंतर्गत बिहार के यूनिवर्सिटी से स्नातक पास करने वाली सभी छात्राओं को ₹50000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप 2025 : कब से शुरू होगा आवेदन?

उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने बिहार के सभी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को नोटिस भेजकर नवंबर 2024 तक स्नातक पास करने वाली सभी लड़कियों का रिजल्ट 25 दिसंबर से पहले मेधासॉफ्ट पोर्टल बिहार पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। 


Join WhatsApp Group

जब तक यूनिवर्सिटी द्वारा छात्राओं का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाता है, तब तक ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं किए जा सकते हैं.

अगर सभी यूनिवर्सिटी स्नातक पास छात्राओं का रिजल्ट 25 दिसंबर 2024 से पहले पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं तो जनवरी से आवेदन शुरू होने की पूरी संभावना है।

बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप 2025 के फायदें

  • बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी डिवीज़न से स्नातक पास करने पर सभी वर्ग की छात्राओं के बैंक खाते में ₹50000 तक की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की जाती है। 
  • यह राशि उन लड़कियों को दी जाती है, जिनका ऑनलाइन आवेदन मेधासॉफ्ट पोर्टल बिहार के माध्यम से किया जाता है।

बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप 2025 के लिए पात्रता

  • मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना का लाभ सिर्फ लड़िकयों को दिए जाते है।
  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी को दिए जाते है
  • इस योजना का लाभ स्नातक पास लड़कियों को ही दिए जाते है
  • इस योजना का लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों छात्राओं को दिए जाते है।

बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • छात्रा की फोटो,
  • छात्रा की हस्ताक्षर,
  • छात्र की आधार कार्ड,
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ (बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य)
  • स्नातक प्रमाणपत्र/उत्तीर्ण मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आदि।

बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

  • सबसे पहले, आपको मेधासॉफ्ट पोर्टल बिहार पर जाना होगा।
  • अगर आप नए यूज़र्स हैं तो पहले पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • इसके लिए “नया रजिस्ट्रेशन” या “रजिस्टर” पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी सावधानी से भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेल या SMS प्राप्त होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ स्कैन कर अपलोड कर दें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर रसीद डाउनलोड कर लें।
  • इसके लिए आप अपनी स्कॉलरशिप आवेदन की स्थिति पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर चेक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिशियल नोटिस डाउनलोड : यहां से करें

सरकारी योजना से संबंधित न्यूज़ को सबसे पहले पाने के लिए अभी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाये - Join Whatsapp Group