Bihar NMMS Scholarship 2024-25 : 8वीं पास को मिलेगा ₹12000 की स्कॉलरशिप, यहां से करें आवेदन
Bihar NMMS Scholarship 2024-25 : राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स एससीईआरटी, बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar NMMS Scholarship 2024-25 : बिहार सरकार द्वारा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना यानी एनएमएमएसएस शैक्षिक सत्र 2024-25 (परियोजना वर्ष 2025-26) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 5 नवंबर, दिन मंगलवार से शुरू कर दिया गया है।
इस स्कॉलरशिप के लिए 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
19 जनवरी को होगी राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा
एससीईआरटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 19 जनवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी। वहीं परीक्षा दो विषयों की होगी।
दोनों विषयों में पूछे जाएंगे 90-90 अंकों के प्रश्न
बताते चलें की राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 में दोनों ही विषयों - मानसिक योग्यता परीक्षा (मैट) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (सैट) में 90-90 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
चयनित होने के लिए छात्रों को दोनों विषयों के प्राप्तांकों को जोड़कर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को न्यूनतम 40 अंक और एससी, एसटी और नि:शक्त जन को न्यूनतम 32 अंक लाना होगा।
बताते चलें की राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एससीईआरटी द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
8वी पास को मिलेगा ₹12000 की स्कॉलरशिप
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से 11वीं तक की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
छात्रों को आवेदन करने के दौरान किसी प्रकार का समस्या होने पर 7368902790, 9430283921 पर संपर्क या ई- मेल आइडी ntsenmmssexam. scertbihar@ gmail. com पर मेल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन : यहां से करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड : यहां से करें
अगर आप भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन चाहते हैं तो इस ग्रुप में अभी जॉइन हो जाये. आवेदन शुरू होते ही अप्लाई लिंक सबसे पहले इस ग्रुप में डाल दिया जाएगा. Join Whatsapp Group