Tech Tips : क्या Type-C चार्जर से खराब हो रहा स्मार्टफोन? आप न करें यह गलतियां
Tech Tips: अगर आपके फोन में Fast Charging की सुविधा है तो फोन को ओरिजनल चार्जर या उसी क्षमता वाले चार्जर से ही चार्ज करना सही होता है. हम आपको उदाहरण के लिए बता दे कि, अगर आपका फोन 44 वॉट, 65 वॉट और 120 वॉट क्षमता का है तो उसी क्षमता वाले चार्जर से अपना फोन चार्ज करें.
Tech Tips: दिन पर दिन टेक मार्केट में नई एडवांस टेक्नोलॉजी (New Advance Technology) पर काम किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आजकल के स्मार्टफोन में हम लोगों के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं. हालांकि, अधिकांश स्मार्टफोन कंपनियां कैमरे पर कुछ ज्यादा फोकस कर रही हैं. लेकिन कुछ सालों में फोन के साथ चार्जर रखने की आवश्यकता कम हो गई है.
इसका मुख्य कारण है कि अब फोन कंपनी मोबाइल फोन के साथ High Watt Charger देने लगी हैं. ऐसे में बहुत कम लोग मोबाइल चार्जर साथ रखते हैं, क्योंकि फोन में दमदार बैटरी के साथ पावरफुल चार्जर भी दिया जा रहा है. जिस कारण उन्हें बार-बार मोबाइल चार्ज करने की जरूरत नहीं होती और लोग चार्जर साथ रखने के झंझट से भी बच जाते हैं.
Type C चार्जर की वजह से खराब हो रहे हैं फोन
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, आजकल सभी फोन कंपनियां स्मार्टफोन में Type C चार्जर के साथ हाई वॉट चार्जर देती हैं. लेकिन बस एक गलती के कारण फोन की क्षमता कम हो रही है. दरअसल, कई लोग Type C चार्जर को साफ नहीं करते हैं. यूं कहे तो उन्हें पता ही नहीं है कि इन्हें साफ भी किया जाता है.
ऐसे में चार्जर साफ नहीं करने से गंदगी Type C पोर्ट में चली जाती है और फोन की लाइफ कम हो जाती है. अगर ऐसा लंबे समय तक चला तो आपका फोन पांच साल से भी कम वक्त में खराब हो जाएगा. कई लोगों को टाइप सी चार्जर को साफ करने में मुश्किल होता है.
कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनको यह भी पता नहीं होता कि उनका चार्जर कितने वॉट का है. इतना ही नहीं लोगों को यह भी नहीं पता होता कि मोबाइल फोन को कितने वॉट से चार्ज किया जाना चाहिए. ऐसे में सही जानकारी न होने के कारण कुछ लोग किसी भी चार्जर से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं. इसके अलावा कई बार लोग सार्वजनिक जगहों पर फोन चार्ज करते हैं, जिससे उनके फोन की क्षमता पर इसका बुरा असर पड़ता है.
इस बात पर खास ध्यान दें
आजकल फोन कंपनियां तेज तकनीक वाले Mobile Charger बना कर बाजार में लांच कर रही हैं. अगर आपके फोन में Fast Charging की सुविधा है तो फोन को ओरिजनल चार्जर या उसी क्षमता वाले चार्जर से ही चार्ज करना सही होता है. हम आपको उदाहरण के लिए बता दे कि, अगर आपका फोन 44 वॉट, 65 वॉट और 120 वॉट क्षमता का है तो उसी क्षमता वाले चार्जर से अपना फोन चार्ज करें.