Hindi News Technology Warning For Android Users : भारतीय एंड्रॉइड यूजर हो जाये सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी

Warning For Android Users : भारतीय एंड्रॉइड यूजर हो जाये सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी

15 October 2024, 12:22 PM | By Rajan Kumar

Warning For Indian Android Users : भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जो की मुख्य रूप से Android मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ही है।

Warning For Android Users  : भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी है जिसे हम सभी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के रूप में जानते हैं, जिसके द्वारा एक महत्वपूर्ण एडवाजरी जारी कर चेतावनी दी है, यह एडवाजरी खासतौर पर भारतीय एंड्राइड यूजर्स के लिए ही है। 

बता दें कि कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ( CERT-In ) भारत सरकार के अधीनस्थ एक साइबर सुरक्षा एजेंसी हैं, यह Ministry of Electronics and Information Technology के अधीन काम करती है। इसका काम है डिजिटल तरीके से होने वाले अपराधों पर लगाम लगाना।

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम मतलब CERT-In के मुताबिक, कुछ विशेष Android Software Version में सुरक्षा खामी पाया गया है। और देखा गया कि यह एक ऐसी सुरक्षा खामी है जिसका फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं।

एंड्राइड सॉफ्टवेयर वर्जन में मिली सुरक्षा खामी

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम मतलब CERT-In ने अपनी तरफ से जारी बयान में यह कहा है कि एंड्रॉयड में कई खामियां पकड़ में आई हैं, यह खामियां ऐसी है कि जिसका इस्तेमाल कर साइबर अपराधी भोले-भाले उपयोगकर्ताओं को निशाना बना सकते हैं। नीचे बताये गए एंड्रॉयड वर्जन में मौजूद खामियों का इस्तेमाल कर साइबर अपराधी आपके मोबाइल से महत्वपूर्ण डेटा की चोरी कर सकते हैं। हालांकि यह समस्या सिर्फ एंड्रॉयड वर्जन में देखी गई है। 

पांच एंड्रॉयड वर्जन को लेकर कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम का निर्देश जारी

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम मतलब CERT-In के मुताबिक जांच में नीचे बताये गए पांच एंड्रॉयड वर्जन पर साइबर अपराधियों द्वारा सेंध लग सकने की शंका जताई गई है। इन सभी एंड्रॉइड वर्जन में कई तरह की सुरक्षा कमजोरियों को देखा गया हैं। ये वर्जन इस प्रकार से हैं:

  1. Android v12
  2. Android v12L
  3. Android v13
  4. Android v14
  5. Android v15

भारतीय साइबर एजेंसी ने अपने यूजर्स को यह सलाह दी है कि वे अपने मोबाइल पर आए ऑफिसियल अपडेट्स के साथ तुरंत अपडेट कराएं। ताकि एंड्रॉयड यूजर्स अपने एंड्राइड मोबाइल को किसी भी संभावित हैकिंग की समस्या से मोबाइल को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।