Hindi News Telecom Reliance Jio Diwali Gift : रिलायंस जियो का दिवाली गिफ्ट, एक साल तक मिलेगा फ्री 5G इंटरनेट

Reliance Jio Diwali Gift : रिलायंस जियो का दिवाली गिफ्ट, एक साल तक मिलेगा फ्री 5G इंटरनेट

29 October 2024, 01:05 PM | By SK Jain

Reliance Jio Diwali Gift : रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर अपने 49 करोड़ों ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। दरअसल, जियो अपने यूर्जस को अब पूरे साल एक साल तक फ्री इंटरनेट दे रही है।

 

Reliance Jio Diwali Gift : रिलायंस जियो ने अपने 49 करोड़ ग्राहकों के लिए दिवाली के मौके पर धमाकेदार ऑफर पेश किया है।

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों की इंटरनेट बाधा समाप्त कर दी है। जियो अपने यूर्जस को अब पूरे साल फ्री इंटरनेट की सर्विस दे रही है।

अगर आप जियो के इस नए ऑफर का फायदा उठाते है तो आपको एक बार में पूरे एक साल तक हाई स्पीड पर 5G डेटा फ्री में मिलेगा।

ऐसे मिलेगा 1 साल तक फ्री इंटरनेट

रिलायंस जियो का नया दिवाली धमाका ऑफर Reliance Digital or MyJio Store से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए है. 

अगर आप जियो के इन प्लेटफॉर्म से ₹20,000 की ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो कंपनी आपको पूरे एक साल तक फ्री इंटरनेट देगी.


Join WhatsApp Group

बताते चलें कि नया दिवाली धमाका ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 3 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन शॉपिंग करना होगा. 

इसके अलावा जियो कंपनी अपने ग्राहकों को दिवाली ऑफर 3 महीने का जियो एयर फाइबर प्लान सिर्फ ₹2,222 में दे रही है।

जियो कंपनी अपने ग्राहकों को देगी 12 कूपन

जियो दिवाली ऑफर के तहत अपने एयर फाइबर के ग्राहकों को नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक के एडवांस रिचार्ज में कुल 12 कूपन देगी। 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की ग्राहकों को मिलने वाले ये कूपन एक्टिव Jio Air Fiber Plan के बराबर होंगे। 

इन कूपन को आप सभी रिलायंस डिजिटल, माय जियो ऐप, जियो पॉइंट या जियो मार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर रिडीम कर सकते हैं।