Bihar Weather : 24 से 26 अक्टूबर तक बिहार में चक्रवात का असर! रद्द हुई ये सभी 12 ट्रेन, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Bihar Weather Forecast : बिहार में दिवाली से पहले ही ठंड की दस्तक हो सकती है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा साइड से आ रही चक्रवात ‘दाना’ का असर से बिहार भी नही बचेगा।
Bihar Weather Forecast : अक्टूबर के महीने अपने अंतिम चरण में है वहीं दिवाली को लेकर तैयारियां भी जोड़ो पर है, लेकिन हरबार की तरह इसबार दिवाली में ठंड का एहसास हो सकता हैं। वजह है ‘दाना’ चक्रवात जो ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चपेट में ले रहा है, जिससे बिहार भी अछूता नही रहेगा। बिहार में इसका असर 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह दक्षिणी जिलों में देखने को मिलेगा।
एसके पटेल जो कि पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हैं उनके अनुसार चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर बिहार के 20 जिलों में देखने को मिलेगा, साथ साथ उन्होंने यह भी कहा की कुछ संभावित जिलों में तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है, प्रति घंटे 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। जिस वजह से बिहार के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है।
बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा ?
आज यानी की 23 अक्टूबर की सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई है। ग्रामीण इलाकों में सुबह सुबह कोहरा देखने को मिला हैं, जिसके कारण हल्की हल्की ठंडक का एहसास हुआ। वही चढ़ते दिन के साथ तापमान में बढ़ोतरी होता रहा, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में दोपहर 2 बजे के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। जिसके कारण शाम होते होते हल्की हल्की ठंड का एहसास हो सकता है।
आज 23 अक्टूबर के अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच और वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग की माने तो हवा की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान हैं।
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
आज दिनांक 23 अक्टूबर को पटना, जहानाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, गया, रोहतास, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, सहरसा, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में एक या फिर एक से अधिक स्थानों पर हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, हालांकि मौसम में विशेष बदलाव कल देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 20 जिलों में हल्की स्तर की बारिश हो सकती हैं।
हालांकि 25 अक्टूबर को बिहार तूफान के प्रभाव में रहेगा जिस कारण पटना सहित राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाया रहेगा। दक्षिण बिहार और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकता है।
मौसम विभाग का निर्देश जारी
पटना मौसम विभाग के द्वारा लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी की गई हैं जिसके मुताबिक बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनने पर सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचे। खराब मौसम के दौरान किसानो को कृषि कार्य स्थगित रखने का निर्देश दिया गया हैं और कहा गया हैं कि मौसम साफ होने के बाद कृषि कार्य करें।
रेलवे ने रद्द की 12 ट्रेनें
रेलवे ने इस आर्टीकल के लिखे जाने तक पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन सहित कुल 12 ट्रेनें 24 अक्टूबर को रद्द कर दी हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क ऑफिसर सरस्वती चंद्र ने यह बताया कि 24 अक्टूबर को नीचे बताये गए सभी ट्रेन रद्द रहेगा जो कि इस प्रकार से है :-
- 03230 पटना-पुरी स्पेशल,
- 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस,
- 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल,
- 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल,
- 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस,
- 15227 एसएमवीबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस,
- 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
उपरोक्त बातो का ध्यान रखते हुए आम जनमानस को यही सलाह दी जाती हैं कि मौसम विभाग के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करें ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को होने से रोका जा सकें।