Business Idea : निवेश 3000 कमाई 2000 रुपये तक, समझे पूरा बिजनेस प्लान
T Shirt Printing Business Idea : आप मार्केट से सस्ते दामों में टीशर्ट खरीद कर ग्राहक की डिमांड के अनुसार या ट्रेनिंग टैग लाइन, मीम, कार्टून प्रिंट करके उस टी शर्ट को बेंच सकते हैं. आजकल बाजार में ऐसी टीशर्ट की भारी मात्रा में डिमांड है. आइये इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करे के बारे में जानते हैं।
T Shirt Printing Business Idea : अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं जिसमे आप कम निवेश लगा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो, तो आज हम आप सभी को अपने इस लेख की सहायता से ऐसे ही एक बेहतरीन बिजनेस के बारे में बताएंगे . ये बिजनेस टी शर्ट प्रिंटिंग का है जिसमें आप थोड़े से कोशिश और पहचान के साथ बड़े – बड़े ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं.
इसमें आपको अधिक निवेश लगाने की भी जरूरत नहीं है, आप कई तरीकों से इसमें कमाई कर सकते हैं. आप मार्केट से सस्ते दामों में टीशर्ट खरीद कर ग्राहक की डिमांड के अनुसार या ट्रेंडिंग टैग लाइन, मीम, कार्टून प्रिंट करके उस टी शर्ट को बेंच सकते हैं. आजकल बाजार में ऐसी टीशर्ट की काफी डिमांड है.
T Shirt Printing Business Idea in Bihar : बाजार में है भारी डिमांड
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए टी शर्ट प्रिंट करवाती है. यहां से भी आपको बड़ा ऑर्डर मिल सकता है इसके अलावा कुछ प्रोग्राम में भी टी शर्ट बांटी जाती है. 15 अगस्त हो या फिर 26 जनवरी ऐसे ही अन्य त्योहारों में भी कई लोग टीशर्ट प्रिंट करवाते हैं. आप आर्डर पूरा करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
टीशर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए किन चीजो की जरूरत पड़ेगी
- प्लेनटी शर्ट
- टेफ़लोन शीट
- सब्लिमेशन टेप
- सब्लिमेशन प्रिंटर
- इंक यानीस्याही
टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए प्रिंटिंग मशीन कितना में मिलेगा
अब आप यह सोच रहे होंगे कि प्रिंटिंग के लिए मशीन कहा से खरीदे और कितने में मिलती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, आप प्रिंटिंग के लिए मशीन ऑनलाइन या ऑफलाइन मशीन खरीद सकते हैं. सभी प्रकार की टी शर्ट को प्रिंट करने के लिए 15 बाई 15 की प्रिंटिंग मशीन बेहतर होती है. जो आपको लगभग 12 हजार रुपये में मिल जाएगी. आप चाहें तो इसे अपने घर पर ही केवल एक कमरे में आसानी से सेट कर सकते हैं.
कितना मुनाफा होगा ?
चलिए अब बात कर लेते हैं इस व्यापार को शुरू करने में कितने खर्च आएंगे. आपको बता दें कि आप पचास हजार रुपये से भी कम निवेश में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. जिसमें आपका सारा रॉ मटेरियल आ जाएगा.
टीशर्ट प्रिंटिंग की लागत की बात किया जाए तो आपको प्लेट टीशर्ट मार्केट में केवल 80 रुपये से लेकर 200 रुपये में मिल जाएगी. जिस पर आपको प्रिंट करके एक टीशर्ट न्यूनतम 110 रुपये के आसपास होगी. मतलब 3000 रुपये इन्वेस्ट करके बाजार से माल उठा सकते है। लेकिन आप इस टीशर्ट को मार्केट में करीब 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक आसानी से बेच सकते हैं.
कैसे प्रिंट होगी टीशर्ट ?
अब हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से प्रिंटिंग मशीन से टीशर्ट को कैसे प्रिंट किया जाए इस से सम्बंधित जानकारी देंगे जो इस प्रकार है.
- इसके लिए आपको पहले प्रिंटिंग मशीन ऑन करना होगा.
- अब आपको इस मशीन में टेम्परेचर सेट करना होगा.
- अब आपको प्लेट टीशर्ट पर सब्लिमेशन प्रिंटिंग पेपर पर छपी डिजाइन रखकर सेट करके सब्लिमेशन टेप से सेट करना होगा.
- अब मशीन के अन्दर टीशर्ट कोटेल्कान शीट पर रखें.
- बस 70 सेकंड में टीशर्टपर डिजाइन प्रिंट हो जाएगी.
- आप केवल 2 मिनट के अंदर एक टीशर्ट को प्रिंट करके तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें…..
Whatsapp Rules : अगर आपके मोबाइल में भी हैं ऐसी ऐप्स तो बंद हो जाएगा आपका Whatsapp
40 लाख तक अनुदान दे रही बिहार सरकार, कमाई का जड़िया बनाने का बेहतरीन मौका, यहां से करें अप्लाई
Jimikand : आखिर क्यों दिवाली की रात खानी चाहिए जिमीकंद की सब्जी...??