Hindi News Career Scholarship Vs Fellowship : स्कॉलरशिप और फेलोशिप में क्या है अंतर? जानें कौन- सी बेहतर

Scholarship Vs Fellowship : स्कॉलरशिप और फेलोशिप में क्या है अंतर? जानें कौन- सी बेहतर

19 January 2025, 01:18 PM | By SK Jain

Scholarship Vs Fellowship : आपके जानकारी के लिए बताते चलें की स्कॉलरशिप और फेलोशिप के माध्यम से छात्रों/शोद्यार्थियों को छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक मदद मिलती हैं। 

Scholarship Vs Fellowship : आज के समय में भी स्कॉलरशिप और फेलोशिप को लेकर बहुत सारे लोग कंफ्यूज में रहते हैं. जानकारी के लिए बताते चलें की कई लोगों को स्कॉलरशिप और फेलोशिप दोनों एक ही लगता है. 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की स्कॉलरशिप और फेलोशिप के माध्यम से छात्रों/शोद्यार्थियों को छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक मदद मिलती हैं। 

ये भी पढ़ें…

 

वहीं इन योजानओं से छात्रों की पढ़ाई से जुड़ी कई जरूरतें पूरी होती है. आइये आज हम आपको अपने इस लेख में बताते हैं कि स्कॉलरशिप और फेलोशिप में क्या अंतर है. 

स्कॉलरशिप और फेलोशिप में क्या है अंतर : Difference Between Scholarship And Fellowship

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की स्कॉलरशिप, प्राथमिक कक्षा से स्नातक डिग्री तक के विद्यार्थियों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. जबकि, 

वहीं फेलोशिप विशेष संस्थानों या विश्वविद्यालयों में पीएचडी यानी रिसर्च कर रहे शोद्यार्थी को आर्थिक लाभ दिया जाता हैं।

आपके जानकारी के लिए बता दें की स्कॉलरशिप के लिए कई पात्रता निर्धारित किए गए हैं. स्कॉलरशिप देने के लिए विद्यार्थियों के कई पहलुओं का मल्यांकन किया जाता है. 

वहीं विद्यार्थी के अकामदमिक परफोर्मेंस, स्पोर्ट्स परफोर्मेंस, रचानात्मक परफोर्मेंस आदि में से कोई एक परफोर्मेंस बहुत अच्छा होना चाहिए. 

तभी उस विद्यार्थी को स्कॉलरशिप देने के लिए चुना जाता है.

मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ वे छात्र योग्य माने जाते हैं जो योग्यता परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं.


Join WhatsApp Group

स्कॉलरशिप कितने तरह के होते हैं? : Types Of Scholarships

  1. मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप

आपको बता दें की मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप सिर्फ उन छात्रों को ही दिया जाता हैं जो योग्यता परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं।

2. प्रतिभा या रचनात्मकता कौशल स्कॉलरशिप

जो स्टूडेंट्स  विज्ञान, गणित, कंप्यूटर या किसी दूसरे विषय जैसे लेखन, ड्राइंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने पड़ते हैं तब उन्हें प्रतिभा या रचनात्मकता कौशल स्कॉलरशिप दिया जाता है.

3. एथलेटिक खेल स्कॉलरशिप

एथलेटिक खेल स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स को राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. 

फिर उसके मुल्यांकन किया जाएगा। तब एथलेटिक खेल स्कॉलरशिप के लिए चुना जाएगा।

इसके अलावा यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप, आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और ब्रांड जागरूकता स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जाता है.

क्या है फेलोशिप? : What Is Fellowship?

आपको बता दें की फेलोशिप, मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद छात्रों को दिया जाता है. जब स्टूडेंट्स पीएचडी में एडमिशन लेने के बाद किसी विशेष विषय पर रिर्सच कर रहे होते हैं. 

वहीं ये फेलोशिप इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी या अनुसंधान संगठनों द्वारा दिया जाता है. इतना ही नहीं, फेलोशिप लेने के लिए छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा पास करना पड़ता है.