Hindi News Muzaffarpur Muzaffarpur Rojgar Mela 2024 : 18 और 19 अक्टूबर को आरडीएस कॉलेज में यह डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे, मिलेगी नौकरी

Muzaffarpur Rojgar Mela 2024 : 18 और 19 अक्टूबर को आरडीएस कॉलेज में यह डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे, मिलेगी नौकरी

17 October 2024, 09:12 AM | By SK Jain

Muzaffarpur Rojgar Mela 18 and 19 October 2024 : मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 18 और 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा.

Muzaffarpur Rojgar Mela 18 and 19 October 2024 : 18 और 19 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा.

आपके जानकारी के लिए बिहार कौशल विकास मिशन की ‘संकल्प’ योजना के तहत आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

दो दिवसीय रोजगार मेला को लेकर प्रमंडलीय उपनिदेशक (नियोजन) ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दिया है। इस नियोजन मेला के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

इसके साथ-साथ मार्गदर्शन भी मिलेगा, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर करियर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी. 

वहीं इस मेला के माध्यम से युवाओं न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि उन्हें अपने कौशल को बेहतर करने और प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करने का अवसर मौका मिलेगा.

Muzaffarpur Rojgar Mela Eligibility 2024

आपके बताते चलें दो दिवसीय Muzaffarpur Rojgar Mela 2024 में 8वीं कक्षा से लेकर पीजी, या आईटीआई डिप्लोमा जैसी डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

मुजफ्फरपुर रोजगार मेला में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र में ही रोजगार दिया जाएगा और इस मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा.


Join WhatsApp Group

मुजफ्फरपुर रोजगार मेला के लिए जरूरी कागजात

इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आप सभी युवाओं को अपने साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, और सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी लाना होगा.

Muzaffarpur Rojgar Mela Registration Process

Muzaffarpur Job Fair 2024 में भाग लेने के लिए सबसे पहले आप सभी युवाओं को एनसीएस यानी नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

वहीं रजिस्ट्रेशन की सुविधा श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर के कार्यालय या फिर मेला स्थल पर भी दिया जाएगा. 

महत्त्वपूर्ण लिंक्स

मुजफ्फरपुर रोजगार मेला में भाग लेने के रजिस्ट्रेशन : यहां से करें