Hindi News Bihar Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वे पर बड़ा खुलासा, जमाबंदी रसीद निकली फर्जी

Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वे पर बड़ा खुलासा, जमाबंदी रसीद निकली फर्जी

18 October 2024, 07:11 AM | By Tanisha Mishra

Bihar land Survey : बिहार में लगभग 25 हजार लोगों द्वारा जमा की गई जमाबंदी रसीद में खाता या फिर खेसरा नंबर अंकित है लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि एक अच्छी बात यह है कि, लोगों ने ज्यादातर मामलों में जमीन के दूसरे कागजात भी जमा किए हैं.

Bihar land Survey : आज का हमारा यह लेख बिहार के सभी जमीन मालिकों को समर्पित है हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण में एक बड़ी बात सामने निकल कर आई है. बिहार में लगभग 25 हजार लोगों ने अपनी जमाबंदी रसीद में खाता-खेसरा नंबर गलत दर्ज कराया है. 

लेकिन घबराने कि कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप सर्वे के लिए जमीन के दूसरे कागजातों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि जोरों सोर प टना में जमीन सर्वेक्षण का काम जोरों पर है और अभी तक 1.25 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने कागजात जमा कर चुके हैं. 

अब तक 1.25 लाख लोगों ने जमा किए कागजात

लेकिन हम आपको बता दें कि, इसी बीच एक नई परेशानी सामने निकल कर आई है. बिहार में लगभग 25 हजार लोगों द्वारा जमा की गई जमाबंदी रसीद में खाता या फिर खेसरा नंबर अंकित है लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि एक अच्छी बात यह है कि, लोगों ने ज्यादातर मामलों में जमीन के दूसरे कागजात भी जमा किए हैं, 

जिनमें सभी जानकारी सही दर्ज किए गए है. आपको बता दें कि, इन दस्तावेजों के आधार पर सर्वे टीम अपना काम आगे बढ़ाएगी. सर्वे अधिकारियों ने बताया कि खतियान या जमीन रजिस्ट्री की कॉपी कई लोगों ने दी है, जिसमें सभी जानकारी सही दर्ज है.

हम आपको बता दें कि, परेशानी सिर्फ जमाबंदी रसीद में है. कुछ लोगों के पास जमाबंदी रसीद अपडेट नहीं है. सर्वे टीम ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उनके पास अगर कोई भी एक दस्तावेज है, जिसमें जमीन से जुड़ी सभी जानकारी सही से दर्ज की गई है, उसी दस्तावेज के आधार पर सर्वे का काम शुरू किया जाएगा. आप भौतिक सत्यापन से पहले अपने दस्तावेज तैयार करा सकते हैं.

पटना में 60 हजार से ज्यादा मामले लंबित

हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, पटना में म्यूटेशन के लगभग 60 हजार और करेक्शन के 50 हजार से ज्यादा मामले अभी लंबित हैं. करेक्शन का अर्थ होता है दस्तावेजों में थोड़ा बहुत सुधार करना. रोजाना इन कामों के लिए अंचल कार्यालयों में लोगों की भीड़ लग रही है. सर्वे अधिकारियों के अनुसार अगर किसी कारणवश आपका दस्तावेज तैयार नहीं हो पाए, तो भी आपका सर्वे कार्य नहीं रुकेगा. 

बाद में आपको अपने दस्तावेज पूरा करने का अवसर दिया जाएगा. अगर आपके किसी जमीन का विवाद चल रहा है तो मामला अंचल अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा. बिहार सर्वे टीम ने सभी अंचल अधिकारियों से अपील की है कि जल्द ही लोगों के कागजात तैयार कराने में सहायता करें ताकि सर्वे का काम आसानी से पूरा हो सके. 

यह भी पढ़ें….. 

Bahraich Violence Latest News : बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर, एक्शन में आई योगी सरकार... 

Breaking : बिहार में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत, 63 की हालत गंभीर 

Flipkart Work From Home Job : फ्लिपकार्ट के साथ घर बैठे करें यह काम, हर महीने होगी 30000 रुपये तक कमाई