Hindi News Bihar Bihar Board 12th Exam 2025 : बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से, इतने बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश, अभी पढ़ें पूरी गाइडलाइंस

Bihar Board 12th Exam 2025 : बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से, इतने बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश, अभी पढ़ें पूरी गाइडलाइंस

1 February 2025, 05:53 AM | By SK Jain

Bihar Board 12th Exam 2025 : बिहार बोर्ड ने बताया है की इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में राज्यभर से लगभग 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल होगें. इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हैं.  

Bihar Board 12th Exam 2025 : बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 आज शनिवार यानी 1 फरवरी से शुरू हो रही हैं. 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक (थ्योरी) की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. 

ये भी पढ़ें…

दो पालियों में होगी बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा : Bihar Board 12th Exam 2025 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. जो दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी.

जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी. 

कितने बजे तक पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पद : Bihar Board 12th Exam 2025 

आपको बता दें की इंटर के परीक्षार्थियों को सुबहर 9:30 बजे की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर 8:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे की परीक्षा के लिए 1 बजे तक पहुंच जाना होगा. 

12.92 लाख परीक्षार्थी होगें शामिल : Bihar Board 12th Exam 2025 

बिहार बोर्ड ने बताया है की इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में राज्यभर से लगभग 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल होगें. इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हैं.  

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा पैटर्न : Bihar Board 12th Exam Pattern 2025 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में प्रत्येक विषय से 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछें जाएंगे, जिनके लिए 100 वैकल्पिक प्रश्न उपलब्ध रहेंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में पास होने के लिए स्टूडेंट को ओवर ऑल और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा.


Join WhatsApp Group

1,677 केंद्रों पर होगी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा : Bihar Board 12th Exam 2025 

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा सभी 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नकल और चोरी को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था की है।

इसके लिए समिति द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. यही नहीं बिहार बोर्ड द्वारा प्रत्येक 500 स्टूडेंट पर एक वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है.

बिहार बोर्ड परीक्षा में जूते-मोजे पहनने की मिली अनुमति : Bihar Board 12th Exam 2025 

बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2025 में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनने पर लगे रोक को हटा दिया है. समिति ने ठंड के चलते छात्रों को परीक्षा में जूते और मोजे पहनने की अनुमति दी है. 

जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए बताया, "वर्तमान मौसम की स्थिति और छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए, 

छात्रों को 1 फरवरी, 2025 से 5 फरवरी, 2025 के बीच होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए जूते और मोजे पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.  

इस मामले के संबंध में निर्णय की 5 फरवरी, 2025 के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध : Bihar Board 12th Exam 2025 Guidelines 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर नहीं जाना होगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा में भाग लेने जा रहे परीक्षार्थियों को स्टडी मैटेरियल और किसी भी प्रकार के संचार उपकरण को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने पर रोक लगा दी है. 

बिहार बोर्ड इंटर / मैट्रिक परीक्षा 2025 के वायरल प्रश्नों को देखने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़ जायें - Join Telegram Channel