Hindi News Bihar Bihar Board Exam Guidelines 2025: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी

Bihar Board Exam Guidelines 2025: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी

31 January 2025, 08:33 AM | By SK Jain

Bihar Board 12th Exam Guidelines 2025 : आपके जानकारी के लिए बताते चलें की इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समिति द्वारा विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। 

Bihar Board 12th Exam Guidelines 2025 : बिहार स्कूल परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए Bihar Board Exam Guidelines 2025 जारी कर दिया गया हैं। 

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार स्कूल परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटर एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जो 15 फरवरी 2025 तक चलेगी। 

ये भी पढ़ें…

आपको बता दें की, बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 को लेकर बिहार बोर्ड के द्वारा नई Bihar Board Rules 2025 जारी कर दिया गया है और इसी गाइडलाइन के अनुसार इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएंगी।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समिति द्वारा विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। 

उन सभी गाइडलाइंस को आप एकाएक करके पढ़ सकते हैं, ताकि आपको बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 देते समय कोई भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े। 

इसलिए आज हम आपको इस लेख में, इंटर एग्जाम गाइडलाइंस 2025 के बारे में बताने जा रहे हैं कि आपको गाइडलाइंस का पालन कैसे करना है, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।


Join WhatsApp Group

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गाइडलाइन 2025 : Bihar Board Intermediate Exam Guidelines 2025

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 30 मिनट पहले तक ही एंट्री मिलेगा। 
  • परीक्षा देते समय का परीक्षार्थियों को विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
  • सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड़ से बचने के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से 01 घंटा पूर्व पहुंच जाएं।
  • परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जायेगा। 
  • इस परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के लिए प्रथम पाली में निर्धारित समय 09:30 बजे पूर्वाह्न से 01 घंटा पूर्व 08:30 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 09:30 बजे पूर्वाह्न से आधा घंटा पूर्व 09:00 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। 
  • इसी प्रकार द्वितीय पाली में निर्धारित समय 02:00 बजे अपराह्न से 01 घंटा पूर्व 01:00 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 02:00 बजे अपराह्न से आधा घंटा पूर्व 01:30 बजे अपराह्न में परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा।
  • इस प्रकार सभी परीक्षार्थी उपर्युक्त निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा भवन में प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा विलम्ब से पहुँचने की स्थिति में उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके कारण परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगा।
  • बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जूते मोजे पहनकर परीक्षा में बैठ सकते हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए BSEB ने ये अनुमति दे दी है।
  • सभी विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा, ताकि आपको कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
  • ओएमआर शीट को आप अच्छे से भरना होगा नहीं तो आपका ओएमआर रद्द कर दिया जाएगा।
  • बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में आपको किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र नहीं ले जाना होगा। जैसे कि मोबाइल केलकुलेटर इत्यादि।
  • परीक्षा में कभी भी लाल कलम का प्रयोग अपने उत्तरपुस्तिका में ना करें नहीं तो आपका पेपर भी कैंसिल कर दिया जा सकता है।
  • कभी भी ओएमआर पर व्हाइटनर का प्रयोग ना करें नहीं तो वह विकल्प आपके लिए निर्धारित कर दिया जाएगा।
  • परीक्षा हॉल में किसी भी परीक्षार्थी की एक दूसरे से बात करना नहीं है बातचीत करते पकड़े जाते हैं तो ऐसे में आपको परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।
  • परीक्षा के दौरान अतिरिक्त कॉपी नहीं दिया जाएगा क्योंकि बिहार बोर्ड के द्वारा एक परीक्षार्थी को सिर्फ एक कॉपी ही दिया जाता है।
  • अगर कोई भी परीक्षार्थी एक दूसरे को परीक्षा हॉल में मदद करते हैं तो इस स्थिति में भी उन पर कार्रवाई की जाएगी परीक्षा से बाहर किया जा सकता है यह सब गलती नहीं करना है।
  • ओएमआर कॉपी पर व्हाइटनर इरेजर नाखून का इस्तेमाल नहीं करें, अगर आप ऐसा करते है तो आपकी कॉपी और मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
  • सभी परीक्षार्थी कॉपी और ओएमआर शीट सिर्फ ब्लू और ब्लैक पेन से भरें।
  • परीक्षा शुरू होने के एक घंटा बाद ही सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा से बाहर जाने का अनुमति दिया जाएगा।
  • सभी छात्र छात्राओं को हस्ताक्षर लगाना अनिवार्य होगा परीक्षा हॉल में।
  • सभी एग्जाम सेंटर के बाहर एवं अन्य स्थानों पर CCTV कैमरा लगाया गया है।
  • बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा अवधि तक परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज की परिधि में लाउडस्पीकर के बजाने पर रोक लगाई गई है।
  • कदाचार को रोकने हेतु एग्जाम सेंटर के आसपास 500 गज की परिधि के फोटो कॉपियर्स, कोचिंग सेंटर, फैक्स, इंटरनेट, साइबर कैफे आदि के संचालन को सूचना दी जाती है कि यदि इस तरह का कृत्य उनके संस्थान में पाया जाता है तो उनके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतः उन्हें सलाह दी जाती है कि वह अपना प्रतिष्ठान परीक्षा विधि 9:00 पूर्वाहन से 5:00 अपराह्न तक बंद रखेंगे।
  • परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ में ले जाए। यदि उसमें कोई त्रुटि हो तो साथ में आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पास बुक आदि के जरिए प्रवेश मिल सकती है।
  • परीक्षार्थियों से आग्रह है कि वह केंद्र पर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन तथा कोई भी दूसरे प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर ना जाए। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • परीक्षा हॉल में अन्य छात्रों से बातचीत करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिए जाएंगे।
  • परीक्षा में आपको उत्तर पुस्तिका लिखने के लिए अलग से अतिरिक्त आंसर शीट नहीं दिए जाएंगे। इसलिए आप प्रश्न का उत्तर लिखते समय अच्छे से ध्यान पूर्वक प्रश्नों का उत्तर देंगे।
  • OMR Sheet पर इरेजर, नाखून, ब्लेड, या व्हाइटनर का इस्तेमाल करने पर उसे रद्द कर दिए जाएंगे।
  • परीक्षा के दौरान छात्रों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद तक बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

बिहार बोर्ड इंटर / मैट्रिक परीक्षा 2025 के वायरल प्रश्नों को देखने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़ जायें - Join Telegram Channel